Hindi Newsदेश न्यूज़Sunny Leone Latest news as Kerala HC stays cheating case against Bollywood actor Sunny Leone - India Hindi News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन को बड़ी राहत, धोखाधड़ी के मामले पर केरल हाईकोर्ट ने लगाई रोक

लियोनी पर आरोप है कि करीब चार साल पहले उन्होंने कोझीकोड में स्टेज पर एक परफॉर्मेंस के लिए एक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था लेकिन बाद में उन्होंने शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोझिकोडWed, 16 Nov 2022 03:05 PM
share Share
Follow Us on

केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले पर रोक लगा दी है। इससे पहले सनी लियोनी ने मामले को खारिज कराने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। दरअसल केरल पुलिस की अपराध शाखा ने अभिनेत्री सनी लियोनी और दो अन्य के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी की है। हालांकि अब कोर्ट ने इस मामले पर आगे की कार्यवाही पर बुधवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति जियाद रहमान ने अभिनेत्री की ओर से दायर याचिका पर गौर करते हुए यह निर्णय लिया।

सनी लियोनी पर आरोप है कि करीब चार साल पहले उन्होंने कोझीकोड में स्टेज पर एक परफॉर्मेंस के लिए एक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था लेकिन बाद में उन्होंने शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन किया और वे परफॉर्म करने नहीं गईं। इस मामले को लेकर सनी व दो अन्य के खिलाफ राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज की है।

लियोनी ने केरल उच्च न्यायालय का रुख करते हुए अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था। अभिनेत्री ने याचिका में अपने, अपने पति और उनके कर्मचारी के खिलाफ लगाए आरोपों को खारिज किया था और दावा किया था कि वे किसी भी अपराध में शामिल नहीं रहे। अपराध शाखा ने एर्नाकुलम जिले के शियास कुंजुमोहम्मद की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। कुंजुमोहम्मद कार्यक्रम के संचालक थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें