suchana seth ceo bangalore child murder case venkatramana police investigation ai mindful lab - India Hindi News Suchana Seth News: लाखों रुपये गुजारा भत्ता चाहती थी सूचना सेठ, पति ना मिल सके इसलिए मासूम को लेकर गोवा भागी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़suchana seth ceo bangalore child murder case venkatramana police investigation ai mindful lab - India Hindi News

Suchana Seth News: लाखों रुपये गुजारा भत्ता चाहती थी सूचना सेठ, पति ना मिल सके इसलिए मासूम को लेकर गोवा भागी

Suchana Seth Case: लव मैरिज करने वाले वेंकटरमन और सूचना बेंगलुरु में ही रहे थे। दोनों को साल 2019 में बेटा भी हुआ। हालांकि, उस दौरान कोरोनावायरस ने दस्तक दी और दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुWed, 10 Jan 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on
Suchana Seth News: लाखों रुपये गुजारा भत्ता चाहती थी सूचना सेठ, पति ना मिल सके इसलिए मासूम को लेकर गोवा भागी

Suchana Seth CEO: 4 साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ को लेकर नए-नए खुलासे जारी है। अब खबर है कि सूचना अलग हो चुके पति से लाखों रुपये गुजारा भत्ता चाहती थी। कहा जा रहा है कि पति को बेटे से मिलने नहीं देने की सनक में ही वह गोवा गई थीं और वहां मासूम को मौतके घाट उतार दिया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आरोपी महिला को 6 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना पति वेंकटरमन से 2.5 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्ता हासिल करना चाहती थीं। उनका दावा था कि पति की सालाना आए एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। उन्होंने वेंकटरमन पर शारीरिक उत्पीड़न करने के भी आरोप लगाए हैं। खबर है कि इस संबंध में उन्होंने कोर्ट में WhatsApp मैसेज और तस्वीरें भी जमा कर दी हैं।

हत्या के समय कहा थे पति?
कथित तौर पर सूचना ने बेटे की हत्या उत्तरी गोवा के एक अपार्टमेंट में हत्या कर दी थी। कहा जा रहा है कि वारदात के समय वेंकटरमन इंडोनेशिया में थे। उन्होंने सूचना की तरफ से लगाए गए शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों से भी इनकार किया है। कोर्ट ने पत्नी के घर जाने या बातचीत करने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, कहा जा रहा है कि अदालत की तरफ से उन्हें रविवार को बच्चे से मिलने की छूट दी गई थी।

कहां बिगड़ा रिश्ता
साल 2010 में लव मैरिज करने वाले वेंकटरमन और सूचना बेंगलुरु में ही रहे थे। दोनों को साल 2019 में बेटा भी हुआ। हालांकि, उस दौरान कोरोनावायरस ने दस्तक दी और दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए। हालांकि, अब तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है, लेकिन अदालत में इस संबंध में अर्जी दाखिल की जा चुकी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट की तरफ से बेटे की कस्टडी मां को दी गई थी।

मुलाकात ना हो सके इसलिए कर दी हत्या?
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सूचना नहीं चाहती थी कि रविवार को वेंकटरमन की मुलाकात बेटे से हो। इसके चलते ही उन्होंने गोवा जाने का प्लान बनाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, तब तक इंडोनेशिया रवाना हो चुके वेंकटरमन ने सूचना को वीडियो कॉल कर बेटे से बात की थी। अब यहीं से गुस्से से भड़कीं सूचना ने बेटे की हत्या कर दी थी।

बैग में मिला शव
सूचना को मंगलवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। साथ ही उनके पास बैग में बच्चे की लाश मिली थी। दरअसल, होटल के स्टाफ ने जब कमरे की जांच की तो खून के धब्बे मिले और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जांच में जुटी पुलिस ने सूचना को लेकर कर्नाटक जा रहे ड्राइवर से संपर्क किया औ चालाकी से नजदीकी पुलिस स्टेशन तक जाने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।