Suchana Seth Case Update: ट्रैफिक जाम की वजह से हुआ CEO सूचना सेठ का काम तमाम, एक एक्सीडेंट ने कराया अरेस्ट
Suchana Seth Case Update: हाल ही में एक और खुलासा हुआ था कि सूचना अलग हो चुके पति वेंकटरमन से 2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ता चाहती थीं। उनका दावा था कि पति की सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा की है।
Suchana Seth CEO Bengaluru: 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुकीं AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट सूचना सेठ से पूछताछ का दौर जारी है। उन्हें मंगलवार को ही पुलिस ने बेहद फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया। अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है कि गोवा से बेंगलुरु के रास्ते में हुए एक सड़क हादसे ने स्टार्टअप की CEO सूचना की गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका निभाई है। हालांकि, इस सड़क हादसे से उनका कोई लेना देना नहीं है।
एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है, 'जब वह गोवा से भाग रही थीं, तब एक सड़क हादसे के चलते चोरला घाट के पास चार घंटों के लिए फंस गई थीं। यह एक वरदान की तरह था। अगर वह बेंगलुरु पहुंच जातीं' तो बच्चे का शव हासिल करना मुश्किल हो जाता। सूचना को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान मासूम बेटे की लाश भी बैग में मिली थी।
कहां है चोरला घाट?
गोवा की राजधानी पणजी के पूर्वोत्तर में चोरला घाट है। बेलगावी से इसकी दूरी करीब 55 किमी है। यह गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा पर स्थित है।
2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ता चाहती थीं सूचना
हाल ही में एक और खुलासा हुआ था कि सूचना अलग हो चुके पति वेंकटरमन से 2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ता चाहती थीं। उनका दावा था कि पति की सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा की है। फिलहाल, दोनों के तलाक का केस जारी है। हालांकि, कोर्ट की तरफ से उन्हें रविवार को बच्चे से मुलाकात का अधिकार मिल गया था।
हत्या की बात से इनकार
खबर है कि सूचना ने हत्या में शामिल होने की बात से इनकार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने दावा किया है कि उनके जागने पर बच्चा मृत था। इधर, गोवा पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे में कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिली हैं। एक अधिकारी ने आशंका जताई है कि सूचना ने बच्चे को दवा का पहले ही हैवी डोज दे दिया था, जैसे कि हत्या की साजिश पहले ही कर ली गई हो।