Student who failed in NEET exam committed suicide father also died by performing last rites - India Hindi News NEET की परीक्षा में फेल हुए छात्र ने की खुदकुशी, अंतिम संस्कार कर पिता ने भी दे दी जान, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsStudent who failed in NEET exam committed suicide father also died by performing last rites - India Hindi News

NEET की परीक्षा में फेल हुए छात्र ने की खुदकुशी, अंतिम संस्कार कर पिता ने भी दे दी जान

चेन्नई में नीट की परीक्षा ना पास कर पाने से दुखी छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस सदमे को उसके पिता भी बर्दाश्त नहीं कर पाए। अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने फांसी लगा ली।

Ankit Ojha एजेंसियां, चेन्नईMon, 14 Aug 2023 12:17 PM
share Share
Follow Us on
NEET की परीक्षा में फेल हुए छात्र ने की खुदकुशी, अंतिम संस्कार कर पिता ने भी दे दी जान

NEET की परीक्षा में पास ना होने से दुखी एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना को छात्र के पिता भी बर्दाश्त नहीं कर पाए और अगले ही दिन उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। वह चेन्नई के क्रोमोपेट इलाके में रहते थे और पेशे से फोटोग्राफर थे। बता दें कि 19 साल के एस जगदीश्वरन ने 2022 में 12वीं की परीक्षा पास की थी। उन्होंने दो बार NEET (अंडरग्रेजुएट) की परीक्षा दी थी लेकिन सफल नहीं हो पाए। 

रविवार दोपहर में जगदीश्वरन ने खुदकुशी कर ली। उस दौरान वह घर पर अकेला ही था। जब जगदीश्वरन ने अपने पिता सेलवासेकर का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने घर की मेड से जाकर चेक करने को कहा। वह कमरे में पहुंची तो देखा कि जगदीश्वरन का शव पंखे से लटका था। तुरंत पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्हें उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में सेलवासेकर ने बताया था कि उनका बेटा दो बार नीट की परीक्षा नहीं पास कर पाया और इसी वजह से ऐसा कदम उठा लिया। 

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
सेलवासेकर अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। अंतिम संस्कार से लौटने के बाद उन्होंने आधी रात में फांसी लगा दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी पिता-पुत्र की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, जगदीश्वरन की मौत का मुझे बेहद दुख है। मैं यह सोच ही रहा था कि उसके पिता को कैसे ढांढस बंधाऊं तभी पता चला कि पिता ने भी आत्महत्या कर ली। 

उन्होंने कहा, अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि उस बच्चे के परिवार को क्या समझाऊं। यह बहुत ही खौफनाक है कि एक बच्चा अगर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करना चाहता है तो उसे नीट पास करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को किसी भी परिस्थिति में इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, हम हर छात्र से यही कहते हं कि जीवन बहुत अनमोल है। हम आपके सपने के बीच से इस नीट को हटा सकते हैं। तमिलनाडु कानूनी कदम उठाने के लिए काम कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।