sonia-gandhi-says-my-innings-could-conclude-with-bharat-jodo-yatra at-congress-plenary - India Hindi News 'भारत जोड़ो' से बेहतर समापन नहीं... कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया गांधी ने दिये रिटायरमेंट के संकेत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़sonia-gandhi-says-my-innings-could-conclude-with-bharat-jodo-yatra at-congress-plenary - India Hindi News

'भारत जोड़ो' से बेहतर समापन नहीं... कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया गांधी ने दिये रिटायरमेंट के संकेत

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को राजनीति से अपनी सेवानिवृत्ति की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पारी का अंत भारत जोड़ो यात्रा से बेहतर नहीं हो सकता।

Gaurav Kala एएनआई, रायपुरSat, 25 Feb 2023 01:20 PM
share Share
Follow Us on
'भारत जोड़ो' से बेहतर समापन नहीं... कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया गांधी ने दिये रिटायरमेंट के संकेत

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को राजनीति से अपनी सेवानिवृत्ति की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पारी का अंत भारत जोड़ो यात्रा से बेहतर नहीं हो सकता, इसे उन्होंने पार्टी के लिए "एक महत्वपूर्ण मोड़" बताया। रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला भी बोला। कहा कि मोदी सरकार में दलित, महिला और हर तबके के साथ अन्याय हो रहा है।

कांग्रेस के महा अधिवेशन में अपने भाषण में सोनिया गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व के साथ 2004 और 2009 में हमारी जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो रही है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगी।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पार्टी के तीन दिवसीय मंथन सम्मेलन के दूसरे दिन 15,000 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की। कहा कि उन्होंने देश की जनता और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लंबा संघर्ष किया है। 

उन्होंने कहा, यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कुछ व्यापारियों का पक्ष लेकर आर्थिक तबाही मचाई है। कहा कि कहा कि मोदी सरकार में दलित, महिला और हर तबके के साथ अन्याय हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।