सोनिया ED के सामने होंगी पेश, 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आज से; पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें
सोनिया गांधी ED के सामने पेश होने जा रही हैं। उधर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच तनातनी की खबरें हैं। इन सबके बीच 5Gस्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो रही है। आइए पढ़ते हैं आज की कुछ बड़ी खबरें..
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने जा रही हैं। उधर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं। इन सबके बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट विस्तार में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस अब भी उलझे हुए हैं और सरकार बनने के 25 दिन बाद भी संशय बरकरार है। 5Gस्पेक्ट्रम के लिए नीलामी मंगलवार से शुरू हो रही है। आइए पढ़ते हैं देश-दुनिया में आज की कुछ बड़ी खबरें..
सोनिया गांधी ED के सामने होंगी पेश, शांतिपूर्ण सत्याग्रह की तैयारी में कांग्रेस
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी। इससे पहले ईडी सोनिया गांधी से गुरुवार को करीब तीन घंटे पूछताछ कर चुका है। इस बीच, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ पूरे देश में सत्याग्रह करने का ऐलान किया है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
5G Auction की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू: ये कंपनियां ले सकती हैं हिस्सा
5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी जिसमें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल समेत चार कंपनियां बोली लगाएंगी। इस दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जाएंगी। बोली प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी। स्पेक्ट्रम नीलामी के इस दौर में 5जी के लिए मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज भी बोली लगाने वाली है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
कैबिनेट विस्तार में अब तक क्यों उलझे हैं शिंदे-फडणवीस? 25 दिन बाद भी संशय
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर स्थिति साफ नहीं सकी है। राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को शपथ लिए करीब 25 दिनों का समय बीत चुका है, लेकिन मंत्रियों के नामों पर संशय बरकरार है। हालांकि, इस देरी के कई कारण गिनाए जा रहे हैं। इसे लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
केजरीवाल सरकार के खिलाफ नई शिकायत, किस बात की जांच करा रहे LG
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शराब की खुदरा बिक्री के लिए जारी जोनल लाइसेंस की आवंटन प्रक्रिया में गड़बड़ी की जांच होगी। इसको लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव को पूरी आवंटन प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट के साथ इसके दोषियों को चिह्नित करके 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों की माने तो उपराज्यपाल ने यह निर्देश गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद दिया है। इस मामले में दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में सूखे का संकट, 10 दिन बारिश नहीं हुई तो डूब जाएंगे 81 अरब रुपये
Drought in Bihar: बिहार में इस मॉनसूनी सीजन कम बारिश होने से राज्य में सूखे का संकट गहराता जा रहा है। सूबे में अगर 10 दिन और अच्छी बारिश नहीं हुई तो, धान की फसल बर्बाद हो जाएगी। किसानों को 81 अरब 26 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। ऐसे में अन्नदाता पर आर्थिक बोझ बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)