Sonali Phogat was killed by her colleagues CBI claims in court - India Hindi News दो सहयोगियों ने ही की थी सोनाली फोगाट की हत्या, कोर्ट में CBI का दावा, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSonali Phogat was killed by her colleagues CBI claims in court - India Hindi News

दो सहयोगियों ने ही की थी सोनाली फोगाट की हत्या, कोर्ट में CBI का दावा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में उनके दो सहयोगियों के खिलाफ गोवा की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है।

Himanshu हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 23 Nov 2022 07:22 AM
share Share
Follow Us on
दो सहयोगियों ने ही की थी सोनाली फोगाट की हत्या, कोर्ट में CBI का दावा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में उनके दो सहयोगियों के खिलाफ गोवा की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। जांच एजेंसी ने दावा किया है उनके दो सहयोगियों ने ही सोनाली की हत्या की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सोमवार को गोवा के मापुसा में एक विशेष अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

अधिकारियों के अनुसार सीबीआई ने मामले में जांच को खुला रखा है। एजेंसी ने सितंबर में गोवा में फोगाट की रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में जांच संभाली थी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय के संदर्भित करने पर गोवा पुलिस की प्राथमिकी को पुन: दर्ज किया जो उसे कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से भेजी गई थी। सीबीआई के दलों ने सीएफएसएल विशेषज्ञों के साथ पड़ताल की।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद मंत्रालय ने मामले को सीबीआई को भेजा।

हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली फोगाट को 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था। इससे पहले वह अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्तरां में एक पार्टी में शामिल हुई थीं।

घटना से एक दिन पहले गोवा पहुंची थीं सोनाली फोगाट
टिक टॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकीं 43 वर्षीय सोनाली फोगाट घटना से एक दिन पहले सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ गोवा पहुंची थीं। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रमा मंडरेकर तथा रेस्तरां मालिक एडविन न्यून्स शामिल हैं। आरोप हैं कि गांवकर ने सिंह और सांगवान को मादक पदार्थ मुहैया कराये थे। मंडरेकर ने गांवकर को मादक पदार्थ बेचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।