Sonali Phogat death case inquiry Family members receive two letters anonymous person - India Hindi News सोनाली फोगाट मर्डर केस में हुई थी 10 करोड़ की डील? घरवालों को गुमनाम शख्स ने भेजे 2 पत्र, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSonali Phogat death case inquiry Family members receive two letters anonymous person - India Hindi News

सोनाली फोगाट मर्डर केस में हुई थी 10 करोड़ की डील? घरवालों को गुमनाम शख्स ने भेजे 2 पत्र

सोनाली के बहनोई ने कहा कि दोनों पत्रों की जांच होनी चाहिए। पहले पत्र में कहा गया है कि हत्या के मामले में 10 करोड़ रुपये का सौदा किया गया था। दूसरे पत्र में राजनीतिक नेताओं के नाम का जिक्र है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sun, 9 Oct 2022 12:28 PM
share Share
Follow Us on
सोनाली फोगाट मर्डर केस में हुई थी 10 करोड़ की डील? घरवालों को गुमनाम शख्स ने भेजे 2 पत्र

दिवंगत भाजपा नेता सोनाली फोगाट के परिवार वालों को किसी गुमनाम शख्स से 2 पत्र मिले हैं, जिनमें मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियों के बारे में बताया गया है। सोनाली के बहनोई अमन पूनिया ने कहा कि दोनों पत्रों की गहराई जांच होनी चाहिए। पहले पत्र में कहा गया है कि हत्या के मामले में 10 करोड़ रुपये का सौदा किया गया था। दूसरे पत्र में राजनीतिक नेताओं के नाम का जिक्र है।

अमन ने बताया कि एक पत्र एक महीने पहले मिला था, जबकि दूसरा इसके कुछ दिन बाद आया। उन्होंने कहा, 'सोनाली की बहन रुकेश आदमपुर से चुनाव लड़ेंगी। हमारा आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हम पहले से ही भारतीय जनता पार्टी में हैं। हम इस पर लोगों से चर्चा करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे।'

कुलदीप बिश्नोई पर लगाया हत्या का आरोप
इससे पहले सोनाली फोगाट के भाई ने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया था। रिंकू ने हिसार में आयोजित सर्व खाप महापंचायत में यह दावा किया था। खाप प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा कि सोनाली के परिवार के सदस्यों के आरोपों के बाद सर्व खाप महापंचायत ने फैसला किया है कि कुलदीप बिश्नोई को महापंचायत के सामने अपना रुख साफ करना चाहिए।

गोवा के रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं फोगाट
गौरतलब है कि 33 वर्षीय फोगाट को 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। इसे पहले वह अंजुना बीच इलाके में रेस्तरां में पार्टी कर रही थी। पूर्व टिक टोक स्टार और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की प्रतियोगी रहीं फोगाट घटना से एक दिन पहले अपने दो पुरुष सहयोगियों- सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ गोवा पहुंची थीं।

उनकी मौत के बाद सामने आए रेस्तरों के सीसीटीवी फुटेज में वह सांगवान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। सहयोगी को उन्हें पानी पीने के लिए मजबूर करते हुए भी देखा जा सकता है जिसे वह तुरंत थूक देती हैं। एक अन्य वीडियो में फोगाट को उनके सहयोगी रेस्तरां से बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं। गोवा पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।