सोनाक्षी सिन्हा बोली- मैं देसी गर्ल हूं, तभी सफल हूं
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अब तक फिल्मों में सीधी-सादी घरेलू लड़की वाले किरदार ही निभाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि 'देसी गर्ल' के नाम से पुकारे जाने पर उन्हें कैसा महसूस होता है, तो उन्होंने...
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अब तक फिल्मों में सीधी-सादी घरेलू लड़की वाले किरदार ही निभाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि 'देसी गर्ल' के नाम से पुकारे जाने पर उन्हें कैसा महसूस होता है, तो उन्होंने जवाब दिया,'मुझे लगता है कि भारत की ठेठ देसी मिजाज वाली लड़कियां काफी फैशनेबल होती हैं और उन्हें किसी भी तरह से कम नहीं आंकना चाहिए। मैं आज जहां भी हूं, अपनी इस देसी गर्ल वाली छवि की बदौलत ही पहुंची हूं। देश का एक बड़ा वर्ग इस किस्म की लड़कियों को पसंद करता है, क्योंकि आम लोग ऐसी लड़कियों से जुड़ाव महसूस कर पाते हैं।'
सोनाक्षी आगे कहती हैं, 'बतौर एक्टर, मेरा काम दूसरे फैशन ट्रेंड्स का अनुसरण करना भी है। जब मैं किसी इवेंट या शो में जाती हूं, तो मुझे बाकी (देसी लुक के अलावा) फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से तैयार होने का मौका मिलता है। मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मैं भारतीय और पाश्चिमी- दोनों ही तरह के अंदाज आसानी से अपना पाती हूं। वैसे मैं खुद को किसी एक विशेष छवि तक ही सीमित नहीं रखना चाहती। मैं लगातार पिछले कई सालों से नए-नए काम करने के लिए कोशिशें जारी रखना चाहती हूं।'
सोनाक्षी ने पिछले दिनों कई और हस्तियों की तरह '#सेवआरे' यानी सेव अमेजन रेनफॉरेस्ट अभियान का समर्थन किया। वह कहती हैं, 'हाल ही में जब अमेजन रेनफॉरेस्ट में आग लगी, तो इसके बारे में हमारे देश में भी बहुत बातें हुईं। पर यहां मुंबई में हम पेड़ काटने की बात कर रहे हैं। पेड़ों की कमी के चलते ही कावेरी नदी सूख गई है। मुझे लगता है कि ग्लोबल वॉर्मिंग एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है और हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस मुद्दे के समर्थन में युवाओं को आगे आना चाहिए। पेड़ लगाने और प्रकृति का ख्याल रखने जैसे मुद्दों को मेरा पूरा समर्थन हासिल है।' इसके अलावा अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के बारे में वह कहती हैं,'यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इस साल मेरी चार फिल्में रिलीज हुई हैं और यह इस साल रिलीज होने वाली मेरी आखिरी फिल्म होगी। दबंग सिरीज की हर फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है।'