शराब-ड्रग्स के आदी बेटे ने पिता की हत्या कर शव घर में ही दफनाया, हैवान का ऐसे खुला राज
असम में एक बेटे को अपने पिता की हत्या करने और शव को दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्र्ग्स और शराब का आदी था।
असम के डिब्रूगढ़ जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या करने और शव को दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह हुई और शाम को परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बेटा शराब और ड्रग्स का आदी थी। वारदात से पहले पिता और पुत्र में तीखी बहस हुई थी।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बेटे की पहचान बिद्युत गोगोई के रूप में हुई है, जो ड्रग्स और शराब का आदी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना पिता और पुत्र के बीच तीखी बहस के बाद हुई। डिब्रूगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्वेतांक मिश्रा ने रविवार को एचटी को बताया कि उन्हें शनिवार शाम को सूचना मिली और बेटे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्रा ने कहा, "शिकायत के आधार पर, हमने बिद्युत को गिरफ्तार कर लिया और उनके पिता का शव उनके घर के पीछे से निकाला गया।"
पत्नी के किसी और के साथ भाग जाने से तनाव में था विद्युत
परिवार के सदस्यों के अनुसार, बिद्युत गोगोई की कुछ साल पहले शादी हुई थी और बाद में उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई। परिवार के सदस्यों ने कहा, "इससे उसके दिमाग पर बुरा असर पड़ा और वह गुस्से में रहने लगा। इसके बाद वह शराब और ड्रग्स का आदि हो गया। वह अक्सर अपने पिता से झगड़ा करता था।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि बिद्युत गोगोई की मां की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी और वह पिता परमानंद गोगोई के घर पर रहने लगे थे। शनिवार को परिवार वालों ने बिद्युत गोगोई के घर कुछ खाना भेजा था लेकिन वहां गए व्यक्ति ने देखा कि परमानंद वहां मौजूद नहीं थे और बिद्युत अजीब व्यवहार कर रहा था।
परिवार के सदस्यों ने कहा, "हमने शनिवार को पैठा भेजा। बिद्युत का व्यवहार संदिग्ध लगा। पहले भी वह अपने पिता को मारता-पीटता रहा है। इसलिए हमने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि परमानंद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और विद्युत को रविवार को अदालत में पेश किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।