Hindi Newsदेश न्यूज़Software Engineer in Hyderabad Invites 2 Friends To Celebrate New Job They GangRape Her - India Hindi News

नौकरी की खुशी में दोस्तों को दी पार्टी, उन्होंने मिलकर कर दिया गैंगरेप; चीखती रही लड़की

उसे जॉब के लिए ऑफर लेटर मिला था। इसकी खुशी में वह अपने बचपन के दोस्त गौतम रेड्डी और एक अन्य मित्र के साथ सोमवार शाम को हैदराबाद के वनस्थलीपुरम स्थित एक बार में जश्न मनाने गई थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादTue, 30 July 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी नई नौकरी का जश्न मनाने के लिए अपने दो दोस्तों को घर बुलाया। लेकिन जश्न की यह रात उसके लिए भयावह बन गई जब उन दोनों दोस्तों ने मिलकर महिला का गैंगरेप कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हैदराबाद के एक होटल में उसके बचपन के दोस्त और उसके एक कॉमन फ्रेंड ने गैंगरेप किया। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि उसे जॉब के लिए ऑफर लेटर मिला था। इसकी खुशी में वह अपने बचपन के दोस्त गौतम रेड्डी और एक अन्य मित्र के साथ सोमवार शाम को हैदराबाद के वनस्थलीपुरम स्थित एक बार में जश्न मनाने गई थी। वनस्थलीपुरम के पुलिस इंस्पेक्टर डी जालेंदर रेड्डी ने कहा, "वे एक होटल से जुड़े बार और रेस्तरां में गए। रेड्डी और उनके दोस्त के नशे में धुत होने के बाद, वे दोनों उसे होटल के एक कमरे में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। लड़की और रेड्डी ने कक्षा 2 से कक्षा 10 तक एक साथ पढ़ाई की है।"

पीड़िता और गौतम रेड्डी 29 जुलाई को ओमकार नगर के बोम्मारिल्लू ग्रैंड रेस्टोरेंट गए थे। पीड़िता भी नशे में थी। रेप के बाद जब उसे होश आया तो वह जोर से चिल्लाने लगी। इस दौरान चिल्लाई और गौतम रेड्डी कमरे में थे। चीख-पुकार सुनकर होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा लेकिन दोनों व्यक्ति मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

महिला के साथ बस के ड्राइवर ने किया यौन उत्पीड़न 

हैदराबाद में ही एक महिला के साथ बस के ड्राइवर ने यौन उत्पीड़न किया। विवाहित महिला निर्मल से प्रकाशम जिले की यात्रा कर रही एक निजी बस में सवार थी। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह ड्राइवर ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उस्मानिया पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र ने कहा, "जब हमें पता चला कि उसने पुलिस से शिकायत की है, तो ड्राइवर कृष्णा भाग गया। हमने बस को हैदराबाद शहर में प्रवेश करते समय तरनाका के पास रोका और बस के दूसरे ड्राइवर शेषैया को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें