Hindi Newsदेश न्यूज़Snowfall started in the mountains heavy rain expected in these states Know the weather condition of the country - India Hindi News

पहाड़ों में होने लगी बर्फबारी, इन रज्यों में भारी बारिश के आसार; जानें देश के मौसम का हाल

IMD Weather Updates: सोमवार को बारिश और बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग के साथ-साथ ऐतिहासिक मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया, जो पुंछ और राजौरी के दो जिलों को शोपियां से जोड़ता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Mon, 14 Nov 2022 05:31 AM
share Share

सोमवार को बारिश और बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग के साथ-साथ ऐतिहासिक मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया, जो पुंछ और राजौरी के दो जिलों को शोपियां से जोड़ता है। बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आने वाले कुछ दिनों में इसका असर देश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है। ठंड के दस्तक देने की संभावना बढ़ गई है। 

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोनमर्ग के आसपास के इलाकों में बर्फबारी के बीच श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक, यातायात राजौरी-पुंछ रेंज आफताब बुखारी ने कहा कि ऐतिहासिक मुगल रोड को पीर की गली और अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बंद कर दिया गया है। इस बीच जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग यातायात के लिए खुला रहा, हालांकि सड़क के किनारे कई स्थानों पर बारिश हो रही थी। उन्होंने कहा, ''जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात चल रहा है। ताजा बर्फबारी के कारण मुगल रोड और एसएसजी रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।''

केलांग में तापमान शून्य से 5.7 डिग्री नीचे
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यह जानकारी मौसम विभाग ने रविवार को दी थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, केलांग में तापमान शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम है। किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है। पर्यटन स्थल कुफरी में 1.4 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, शिमला और ऊना में 7 डिग्री सेल्सियस, सोलन और सुंदरनगर (मंडी) में 4 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 5.7 डिग्री सेल्सियस, चनबा में 5.8 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 7.5 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर और धर्मशाला में 8.5 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में 6 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी हवाएं एक ट्रफ के रूप में चल रही है, जिसकी औसत धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। अगले 24 घंटों में राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।

अंडमान निकोबार में भारी बारिश का पूर्वानुमान
आपदा प्रबंधन निदेशालय ने 15-16 नवंबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारतीय तटरक्षक (आईसीजी), नौसेना की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विभाग ने कहा कि रविवार से अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन 15 और 16 नवंबर को पोर्ट ब्लेयर, कैंपबेल बे, कमोर्टा और डिगलीपुर सहित द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है। 

आपदा प्रबंधन निदेशालय के एक बयान में कहा गया, ''खराब मौसम के कारण, अंडमान सागर के ऊपर 45 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चलने का अनुमान है। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे आने वाले कुछ दिनों में समुद्र की तरफ ना जाएं।'' इस बीच, पर्यटकों को घरों के अंदर रहने और कोर्बिन कोव, स्वराज, एलीफेंटा, कॉलिनपुर समुद्र तटों, शहीद द्वीप और वंदूर में समुद्र की तरफ नहीं जाने को कहा गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख