Snatching in ATM Robbers use pepper spray in film style miscreants looted Rupees 7 lakh See- VIDEO - India Hindi News ATM में छीना-झपटी, फिल्मी स्टाइल में मिर्च स्प्रे छिड़क बदमाशों ने लूट लिए 7 लाख रुपये; देखें- VIDEO, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Snatching in ATM Robbers use pepper spray in film style miscreants looted Rupees 7 lakh See- VIDEO - India Hindi News

ATM में छीना-झपटी, फिल्मी स्टाइल में मिर्च स्प्रे छिड़क बदमाशों ने लूट लिए 7 लाख रुपये; देखें- VIDEO

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि पीड़ित ने बैग को लुटेरों से बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया। दोनों लुटेरों ने भी उससे बैग झपटने के लिए लंबे समय तकवार किया। इस छीना-झपटी में बैग फट गया और नोट बिखर गए

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादSun, 16 July 2023 12:44 PM
share Share
Follow Us on
ATM में छीना-झपटी, फिल्मी स्टाइल में मिर्च स्प्रे छिड़क बदमाशों ने लूट लिए 7 लाख रुपये; देखें- VIDEO

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक एटीएम से फिल्मी अंदाज में सात लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, जब एक व्यक्ति एक स्वचालित टेलर मशीन (ATM) में नकदी जमा कर रहा था, तभी पीछे से आए बदमाशों ने उसके चेहरे पर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया और उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक पुलिस बयान का हवाला देते हुए बताया कि यह घटना 3 जुलाई को शहर के हिमायतनगर इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में हुई।

पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें से दो एटीएम के अंदर घुसकर पीड़ित से लूटपाट की थी। ANI द्वारा साझा किए गए सीसीटीवी फुटेज में, दो लोग पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में घुसे, जब पीड़ित पैसे जमा करने की कोशिश कर  रहा था। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि पीछे से आए दो लोगों में से एक ने पीड़ित शख्स की आँखों में चुपचाप काली मिर्च छिड़क दी और उससे पैसों से भरे बैग को छीनने की कोशिश करने लगा।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पीड़ित ने बैग को लुटेरों से बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया। दोनों लुटेरों ने भी उससे बैग झपटने के लिए लंबे समय तक उस पर वार किया। इस छीना-झपटी में बैग फट गया और नोट एटीएम के फर्श पर बिखर गए। इसके बाद एक लुटेरा नोटों के कुछ बंडल उठाकर तेजी से भाग निकला, जबकि दूसरा पीड़ित के बैग से और नकदी बंडल छीनने की कोशिश करता रहा। कुछ मिनट बाद दोनों लुटेरे एटीएम से बाहर निकल गए।

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, लूट के दौरान मिर्च स्प्रे के जरिए कुल 7 लाख रुपये की चोरी की गई। पुलिस ने एक बयान में कहा है कि हैदराबाद कमिश्नर की टास्क फोर्स ने डोमलगुडा पुलिस के सहयोग से इस एटीएम डकैती में शामिल लोगों को पकड़ लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान थनसिफ अली (24), मुहम्मद सहाद (26), थंसेह बारिक्कल (23) और अब्दुल मुहीस (23) के रूप में की गई है, जो केरल के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से 3.25 लाख रुपये नकद, काली मिर्च स्प्रे की बोतल और लुटेरों द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन बरामद किए हैं।