Hindi Newsदेश न्यूज़Six died in Explosion in chemical factory in Bahadurgarh Haryana

हरियाणा: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 की मौत, 7 बिल्डिंग क्षतिग्रस्त

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक रसायनिक फैक्ट्री में शुक्रवार को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई है। शनिवार को इमारत के मलबे में दबे दो शव निकाले गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। झज्जर के...

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, झज्जरSat, 29 Feb 2020 06:44 PM
share Share

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक रसायनिक फैक्ट्री में शुक्रवार को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई है। शनिवार को इमारत के मलबे में दबे दो शव निकाले गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। झज्जर के उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि फैक्ट्री में तापमान अधिक होने के कारण एक बॉयलर फट गया।

उन्होंने बताया कि एमआई औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को हुए विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हो गए थे। इस विस्फोट के कारण सात इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और जिला प्रशासन मलबे से दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकालने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया, 'मृतकों की संख्या छह हो गई है। इमारतों के मलबे को हटाने के लिए काम अभी भी जारी है।'

उन्होंने बताया कि घायलों में पांच बच्चे और 12 महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है। बहादुरगढ़ कस्बा झज्जर जिले में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें