Hindi Newsदेश न्यूज़Sikkim Arunachal Pradesh assembly elections results june two counting day - India Hindi News

सिक्किम और अरुणाचल विधानसभा चुनाव के कल आएंगे नतीजे, कहां पर कौन दिख रहा भारी

लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती 4 जून को होगी। सिक्किम में मुख्य रूप से सत्तारूढ़-सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और उसके प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच मुकाबला है।

Niteesh Kumar प्रमोद गिरी, लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 June 2024 04:49 PM
share Share

सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आएंगे। सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ वोटिंग हुई थी। मालूम हो कि सिक्किम में लोकसभा की केवल एक सीट है। मतगणना 2 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगी। लोकसभा वोटों की गिनती 4 जून को होगी। सिक्किम में मुख्य रूप से सत्तारूढ़-सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और उसके प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी लगभग 5 सीटों पर लड़ाई में है। इसके अलावा सिटिजन एक्शन पार्टी भी मैदान में थी, जो धीरे-धीरे एक ताकत के रूप में उभर रही है।

सिक्किम में एसकेएम लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखने के प्रयास में है। एसडीएफ साल 2019 तक 25 साल तक सत्ता में रहा जो अब वापसी की कोशिश कर रहा है। पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग गोले सहित एसकेएम नेताओं ने दावा किया कि यह चुनाव उनके लिए आसान रहेगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम के मतदाता पार्टी को 5 साल का कार्यकाल देंगे। एसकेएम के प्रवक्ता जैकब खालिंग राय ने कहा, 'हम 32 में से 26 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं। राज्य के वोटर्स एसडीएफ को एक और मौका नहीं देने वाले हैं, जिसका 25 साल का लंबा कार्यकाल भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से भरा था।'

अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती कल
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी मतों की गिनती 2 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगी। अरुणाचल में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए थे। अधिकारी ने कहा, ‘2 जून को विधानसभा चुनाव और 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए 2000 से अधिक कर्मी तैनात किए जाएंगे।’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती दो जून को सुबह 6 बजे शुरू होगी। लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को सुबह आठ 8 बजे शुरू होगी। सैन ने कहा, 'इस बार हमने एक जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना एक साथ कराने का फैसला किया है और दोपहर तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे। मतगणना की जानकारी प्रसारित करने के लिए सभी मतगणना केंद्रों में मीडिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे।'
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें