सिद्धू मूसेवाला की हत्या से बढ़ी गैंगवॉर की आशंका, बदमाश ने किया 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान
यह पहली बार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक और पोस्ट सामने आई थी, जिसमें 'दो दिनों के अंदर नतीजे' देने के बात कही गई थी। कहा जा रहा है कि पोस्ट के तार गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़े हैं।

पंजाब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगवॉर की आशंकाएं बढ़ गई हैं। अब जेल में बंद हरियाणा के गैंगस्टर ने सिंगर के हत्यारों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। इससे पहले घटना से तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ चुका है। वहीं, कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बराड़ को बिश्नोई का करीबी माना जाता है।
गुरुवार को गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ भुप्पी राणा ने मूसेवाला के हत्यारों की जानकारी देने के लिए 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गैंगस्टर ने यह घोषणा की है। सिंगर की जवाहर के गांव में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। खास बात है कि घटना से पहले ही आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार ने गायक समेत 400 से ज्यादा लोगों की सुरक्षा घटाई थी।
भुप्पी राणा के हैंडल से की गई पोस्ट के अनुसार, 'हमारा सिद्धू मूसेवाला से कोई जुड़ाव नहीं है। लेकिन अब उसे हमारा भाई कहकर मार दिया गया, तो हम हमारी जिम्मेदारी जानते हैं। यह सभी से अनुरोध है कि जिसके पास मूसेवाला के हत्यारों की जानकारी हो तो हमें बताएं, फिर चाहे वे कनाडा या अमेरिका में हो। जानकारी के लिए 5 लाख रुपेय दिए जाएंगे और जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।'
मूसेवाला मर्डर केस की जांच कर रहे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के सदस्य ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर्स के नाम से खातों को सीधे उनसे नहीं जोड़ा जा सकता। अधिकारी ने कहा, 'लेकिन पंजाब पुलिस का साइबर सेल सोशल मीडिया पर गई सभी पोस्ट और अलग-अलग खातों से धमकियों की जांच कर रहा है।' लाइव हिंदुस्तान इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक और पोस्ट सामने आई थी, जिसमें 'दो दिनों के अंदर नतीजे' देने के बात कही गई थी। कहा जा रहा है कि पोस्ट के तार गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।