Hindi Newsदेश न्यूज़Sidhu Moosewala mother charan kaur ivf delivery punjab minister says center poor thinking

मूसेवाला की मां की IVF डिलीवरी पर घमासान, केंद्र पर भड़के पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री, कहा- यह घटिया सोच

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के 58 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए डिलीवरी को लेकर घमासान मचा है। केंद्र की मामले में रिपोर्ट मांगने पर पंजाब सरकार भड़की हुई है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 20 March 2024 09:14 PM
share Share

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के 58 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए एक बच्चे को जन्म देने के मामले में घमासान मचा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगने को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्र के कदम की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह उनकी घटिया सोच है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब की सरकार मूसेवाला की मां और पिता को बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगी।

बुधवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर को बधाई दी और कहा कि उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जाएगा। यह पत्र केंद्र सरकार ने भेजा है। केंद्र सरकार चालाकी कर रही है। उनकी सोच घटिया है। 

आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया पर अपील
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने भी सोशल मीडिया पर सफाई दी है। पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दरअसल, पंजाब सरकार से सिद्धू मूसेवाला की माता की चरण कौर के आईवीएफ इलाज की रिपोर्ट की मांग केंद्र सकार द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाबियों की भावनाओं, उनके जज्बातों का दिल से सम्मान करते हैं लेकिन इन कागजातों की मांग केंद्र सरकार ने की है। सभी पंजाबियों और सिद्धू मूसेवाला के परिवार के शुभचिंतकों को अपील है कि वह अफवाहों से सावधान रहें। पार्टी ने पोस्ट के साथ केंद्र की ओर से जारी पत्र भी साझा किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी है रिपोर्ट
सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 की उम्र में आईवीएफ तकनीक से बच्चे को जन्म दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखकर पंजाब सरकार सरकार से रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है। चरण कौर की उम्र को लेकर सवाल भी पूछा गया है। इसमें कहा गया है कि सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 की धारा 21 (जी) (आई) के तहत इस तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए महिला की निर्धारित उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच है। इस मामले की जांच करने और एआरटी (विनियमन) अधिनियम, 2021 के अनुसार इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जाए।

मान सरकार पर भड़के मूसेवाला के पिता
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि भगवंत मान की सरकार उन्हें लगातार परेशान कर रही है और वह मेरे बच्चे के लीगल होने का सबूत मांग रहे हैं। उनका यह सवाल मुझे बहुत परेशान कर रहा है। बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी पत्नी का ट्रीटमेंट पूरा होने दीजिए। मैं यही हूं और जब भी आप मुझे बुलाओगे, तब मैं हाजिर हो जाऊंगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें