Hindi Newsदेश न्यूज़shoaib akhtar message to babar azam before india pak t 20 cricket world cup match

'आपने घबराना नहीं है', भारत-पाक मैच से पहले शोएब अख्तर ने इमरान खान की ली चुटकी

टी-20 विश्व कप 2021 का महामुकाबला शुरू हो चुका है। लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद फैन्स को भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर भिड़ती नजर आएंगी। मैच से पहले ये जरूर है कि दोनों खेमों के...

Gaurav Kala हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Oct 2021 07:21 PM
share Share

टी-20 विश्व कप 2021 का महामुकाबला शुरू हो चुका है। लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद फैन्स को भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर भिड़ती नजर आएंगी। मैच से पहले ये जरूर है कि दोनों खेमों के खिलाड़ियों में दबाव है। लेकिन पाक टीम के कप्तान बाबर आजम पर मैच का कितना बड़ा दबाव है। इसका अंदाजा पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर के एक ट्वीट से सामने आया। शोएब ने मैच से पहले बाबर आजम को लिखा है कि सबसे महत्वपूर्ण बात आपने घबराना नहीं है। इस ट्वीट में उन्होंने पाक पीएम इमरान खान के बयान पर चुटकी ली है। कैसे आइए जानते हैं।

टीम इंडिया ने आजतक फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। लेकिन, इस बार पाकिस्तान की टीम करो या मरो मुकाबले के तहत महामुकाबले के लिए तैयार है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले ही कह चुके हैं कि वह इतिहास में नहीं पड़ना चाहते हैं और इस बार वह अपनी अगुवाई में टीम की किस्मत को पलट देंगे।

 

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021

लेकिन पाक टीम पर मैच को लेकर बहुत प्रेशर है। मैच को लेकर बाबर आजम कितना नर्वस हैं। इसकी बात की तस्दीक खुद पूर्व पाक क्रिकेटर ने की है। शोएब अख्तर ने ट्वीट में बाबर आजम को टैग करते हुए लिखा है, "महत्वपूर्ण बात बाबर आजम, सबसे पहले आपने घबराना नहीं है।" बेशक शोएब अख्तर ने यह ट्वीट मजाकिया अंदाज में ही किया हो, लेकिन जहां एक ओर पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर हैं, ऐसे में एक देश के पीएम का इस तरह मजाक उड़ाना बेइज्जती से कम नहीं माना जा सकता।

बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान पाक पीएम इमरान खान ने देशवासियों को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था, 'आपने घबराना नहीं है'। उनके इस बयान पर पाकिस्तानी कलाकार साद अल्वी ने एक रैप सॉन्ग ही बना दिया था। यह वीडियो तब जबरदस्त वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें