Hindi Newsदेश न्यूज़she demand luxury items darshan hiranandani big claims on mahua moitra - India Hindi News

मशहूर होने की जल्दी और लग्जरी चीजों की डिमांड; महुआ मोइत्रा पर दर्शन हीरानंदानी के क्या-क्या दावे

महुआ मोइत्रा को जल्दी मशहूर होना था और इसके लिए वह पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले बोलने लगीं। हीरानंदानी ने कहा कि फिर सीधे अडानी पर हमले किए और इससे चर्चा मिली तो वह आगे बढ़ने लगीं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Oct 2023 09:03 AM
share Share

टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश और गिफ्ट लेकर सवाल पूछने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में आरोप लगे हैं कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी। अब खुद हीरानंदानी ने एफिडेविट के जरिए कुछ दावे किए हैं और सरकारी गवाह बन गए हैं। एफिडेविट में दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया है कि उनकी पहली मुलाकात महुआ मोइत्रा से तब हुई थी, जब वह विधायक थीं। 2017 में हुई बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में वह गए थे, उसी दौरान महुआ मोइत्रा उनके संपर्क में आई थीं। दोनों ने एक-दूसरे के नंबर शेयर किए और बातें भी होने लगीं। दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि जब वह सांसद बन गईं तो बातें और ज्यादा हुईं।

यही नहीं महुआ मोइत्रा काफी महत्वाकांक्षी हैं और वह अकसर उनसे कुछ डिमांड रखा करती थीं। यही नहीं दोनों की दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लेकर दुबई तक में मुलाकातें भी हुईं। हीरानंदानी ने एफिडेविट में लिखा है कि उनका स्वभाव दूसरे पर हावी होने वाला है। उन्होंने कहा कि 2019 में वह लोकसभा चुनाव लड़ीं तो फिर उनकी महत्वाकांक्षा और बढ़ गई। उनकी इच्छा थी कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो जाएं। हीरानंदानी ने कहा कि उन्होंने कई बार महुआ मोइत्रा और उनके करीबियों की मेहमाननवाजी की थी। 

मोदी पर नहीं चला दांव तो अडानी को बनाने लगीं टारगेट

इससे आगे अपने एफिडेविट में हीरानंदानी ने लिखा, 'महुआ मोइत्रा को उनके सलाहकारों और ने बताया था कि यदि वह तुरंत नाम कमाना चाहती हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करें। इसमें एक समस्या यह थी कि नरेंद्र मोदी की रेपुटेशन बहुत अच्छी है और वह अपने काम से किसी को अटैक करने का मौका नहीं देते। पॉलिसी, गवर्नेंस और निजी आचार-व्यवाहर में नरेंद्र मोदी ऐसे हैं कि उन पर हमला बोलना संभव नहीं है। ऐसे में उन्होंने सोचा कि पीएम मोदी पर अटैक करने का यही तरीका है कि अडानी को निशाना बनाया जाए। इसकी वजह यह है कि दोनों समकालीन हैं और एक ही राज्य गुजरात से आते हैं। महुआ मोइत्रा ने इसके लिए उन कारोबारी घरानों, नेताओं और मीडिया संस्थानों के उस वर्ग से मदद ली, जो अडानी की सफलता से जलते हैं।'

'अडानी पर सवाल पूछने के बाद खुश थीं महुआ, बोलीं- ऐसे ही सवाल भेजते रहो'

हीरानंदानी ने माना है कि उन्होंने ही महुआ मोइत्रा को सवाल भेजे थे, जिन्हें उन्होंने संसद में उठाया। काराबोरी ने दावा किया, 'मैंने अडानी ग्रुप से जुड़े जो सवाल उनको भेजे थे, उसे लेकर वह खुश थीं। उनका कहना था कि मीडिया और विपक्ष के एक वर्ग से बहुत अच्छा सपोर्ट मिला है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं उन्हें अडानी ग्रुप पर अटैक करने के लिए सपोर्ट करता रहूं। इसके लिए उन्होंने मुझे अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड भी दिए ताकि उनकी तरफ से मैं अडानी से जुड़े सवालों को सीधे तौर पर अपलोड कर सकूं।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख