धुल जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल? चांद से क्या लेकर आया चीन, 5 बड़ी खबरें
सीबीआई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बृहस्पतिवार को पहली बार गिरफ्तारियां कीं और पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बृहस्पतिवार को पहली बार गिरफ्तारियां कीं और पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सुरक्षित परिसर कथित तौर पर मुहैया कराए जहां उन्हें लीक हुए प्रश्नपत्र तथा उत्तर पुस्तिकाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि दोनों को पटना में विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई अब पूछताछ के लिए उनकी हिरासत मांगेगी। पढ़ें आज शाम की 5 बड़ी खबरें।
एक ही झटके में मालदीव के होश आए ठिकाने, चीन पहुंच भारत का गुणगान करने लगे मुइज्जू के मंत्री
मोहम्मद मुइज्जू के मालदीव का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही नई दिल्ली और माले के बीच रिश्ते खराब होने लगे। दोनों देशों में तनाव के बीच सबसे बड़ा झटका मालदीव को तब लगा, जब भारत से वहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई। महीने-दर-महीने भारतीय पर्यटकों की संख्या कम होती गई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
NEET मामले पर विपक्ष का हल्ला बोल, चाहता है खास चर्चा; संसद में लाएगा स्थगन प्रस्ताव
मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विपक्ष संसद के दोनों सदनों में खास चर्चा चाहता है। इसके लिए विपक्ष संसद में स्थगन प्रस्ताव लाएगा। विपक्ष ने कहा है कि वह कल संसद में इस मुद्दे को उठाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि सरकार भी इस मामले पर सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
अब क्या सबूत चाहिए, तुरंत गिरफ्तारी हो; राजभर के विधायक बेदी राम पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा
एनडीए सहयोगी ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम को लेकर यूपी की योगी सरकार घिरती जा रही है। पेपर लीक को लेकर विधायक बेदी राम का वीडियो सामने आने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीधे मोर्चा खोल दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
IND vs ENG Guyana Weather: कभी बारिश, कभी धूप...गुयाना में पल-पल बदल रहा मौसम; धुल जाएगा या पूरा होगा सेमीफाइनल?
IND vs ENG Guyana Weather: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला जाना है। हर किसी की निगाह गुयाना के मौसम पर लगी हुई है। यहां पर बारिश की चेतावनी है और मैच से पहले आलम यह है कि एक पल बरसात हो रही है तो दूसरे पल धूप निकल जा रही है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
चांद से क्या लेकर आया चीन? अब सभी देशों के वैज्ञानिकों को बुलाया, केवल अमेरिका के सामने रखी शर्त
चीन के अंतरिक्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि चांद पर एक ऐतिहासिक अभियान को पूरा करने के बाद पृथ्वी पर लौटे चांग ई-6 द्वारा जुटाए गए नमूनों के अध्ययन के लिए वे दुनियाभर के वैज्ञानिकों का स्वागत करते हैं। हालांकि चीन ने कहा है कि अन्वेषण की इस प्रक्रिया में कुछ सीमाएं हैं, विशेष रूप से अमेरिका के साथ।यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...