Hindi Newsदेश न्यूज़seemanchal express accident live updates relief train reaches from shahpur patori

सीमांचल एक्सप्रेस हादसा : दुर्घटना के बाद शाहपुर पटोरी पहुंची सहायता ट्रेन

हाजीपुर-बरौनी रेल खंड में सहदेई स्टेशन कद पास सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर समस्तीपुर रेल मंडल ने एक सहायता ट्रेन घटना स्थल पर भेजा। इस ट्रेन में दवा, बिस्किट, पानी के...

निज संवाददाता शाहपुर पटोरी Sun, 3 Feb 2019 09:33 AM
share Share

हाजीपुर-बरौनी रेल खंड में सहदेई स्टेशन कद पास सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर समस्तीपुर रेल मंडल ने एक सहायता ट्रेन घटना स्थल पर भेजा। इस ट्रेन में दवा, बिस्किट, पानी के अलावा मेडिकल टीम थी। 

इधर, बरौनी से घटना स्थल जाने के लिए पटोरी तक सहायता ट्रेन आई लेकिन आगे के स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण पटोरी में ही रुक गई, पटोरी से सहायता दल के सदस्य ऑटो से घटनस्स्थल के लिए रवाना हुए। वही  पटोरी स्टेशन पर गन्तव्य तक जाने के आए यात्रियों में अफरातफरी मची रही। 

रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौनी जंक्शन से खुलने के बाद सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव सीधे हाजीपुर जंक्शन स्टेशन पर है। बरौनी से चलकर यह ट्रेन तड़के 3:47 बजे शाहपुर पटोरी, 3:52 बजे महनार रोड रेलवे स्टेशन से क्रॉस कर गई। ट्रेन 3:58 बजे सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन से गुजरते ही दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसमें दो बोगी पलट गई और आधे दर्जन बोगी बेपटरी हो गई। 

इस दुर्घटना में अबतक 7 लोगों के मरने व दर्जनों लोगों के घायल होने की प्रारंभिक सूचना है। इस घटना के बाद हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा रेलखंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन यातायात सामान्य होने तक रोक दिया गया है। इससे आम यात्रियों को शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर काफी परेशानी हुई। 

अधिकांश यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक जा रहे हैं। शाहपुर पटोरी रेलखंड से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। कई दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन मार्ग बदल कर समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें