PM मोदी के फ्रांस दौरे पर होगी 90 हजार करोड़ की डील! कोहली के फिर कप्तान बनने की अटकलें; टॉप-5 न्यूज
पीएमओ ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की।'

भारत फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन कैटेगरी की पनडुब्बियां खरीदने वाला है। सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि डिफेंस फोर्स की ओर से यह प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। वहीं, देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अत्याधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें...
PM मोदी के फ्रांस दौरे पर होगी 90 हजार करोड़ की डील!
भारत फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन कैटेगरी की पनडुब्बियां खरीदने वाला है। सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि डिफेंस फोर्स की ओर से यह प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान इसकी घोषणा हो सकती है। प्रस्ताव के अनुसार, भारतीय नौसेना को 4 ट्रेनर विमानों के साथ 22 सिंगल सीटेड राफेल समुद्री विमान मिलने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर...
भारत आने के बाद पहली बार सीमा का पति से सामना
चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। भले ही उसे यहां जेल में रहना पड़े। जमानत मिलने के बाद प्रेमी सचिन के ग्रेटर नोएडा स्थित घर में रह रही सीमा का सोमवार को अपने पुराने पति गुलाम हैदर से आमना-सामना हुआ। एक टीवी चैनल ने सीमा, सचिन और गुलाम हैदर की लाइव बातचीत कराई। पढ़ें पूरी खबर...
उद्धव ठाकरे ग्रुप के संपर्क में शिंदे सेना के कई MLA
महाराष्ट्र में चर्चा है कि मॉनसून सेशन शुरू होने से पहले एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार हो सकता है। इस महीने की शुरुआत में ही अजित पवार की लीडरशिप में आए एनसीपी गुट के 9 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद अब एकनाथ शिंदे और भाजपा गुट के भी कुछ नेताओं को मंत्री पद दिया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
क्या विराट कोहली फिर बनेंगे टेस्ट कप्तान?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (12 जुलाई) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को फिर से टेस्ट टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब में बाढ़ में पलटी बस, क्रेन से निकाले 27 लोग
पंजाब में बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है। यहां पर पावर प्लांट और पुलिस अकेडमी में पानी भर गया है। वहीं, सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस बाढ़ के पानी में पलट गई। यह हादसा अंबाला यमुनानगर रोड पर हुआ। बाढ़ के पानी के बीच यात्रियों ने किसी तरह बस के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई। बाद में क्रेन के सहारे बस में सवार रहे 27 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।