security guard son shoots self using father s gun in Bengaluru - India Hindi News सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली, सुसाइड की क्या निकली वजह, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़security guard son shoots self using father s gun in Bengaluru - India Hindi News

सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली, सुसाइड की क्या निकली वजह

सिक्योरिटी गार्ड पिता के बेटे ने अपने पिता की बंदूक से खुद को गोली मारकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि मरने वाला इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुThu, 4 Jan 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on
सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली, सुसाइड की क्या निकली वजह

सिक्योरिटी गार्ड पिता के बेटे ने अपने पिता की बंदूक से खुद को गोली मारकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि मरने वाला इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था और बेंगलुरु के राज राजेश्वरी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाई कर रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़के ने यह तब किया जब उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय एक लड़के ने मंगलवार शाम बेंगलुरु में अपने घर पर अपने पिता की बंदूक से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। मृतक की पहचान विशु उथप्पा के रूप में हुई है, जो इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक मदिकेरी जिले के मुकोदालु गांव का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि किशोर की मौत "डीबीबीएल हथियार से उसके बाएं सीने में गोली लगने से हुई।"

पुलिस ने बताया कि विशु उथप्पा ने शाम करीब चार बजे जब घर पर कोई नहीं था, तब अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उनके पिता के पास नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज में सुरक्षाकर्मी के रूप में बंदूक का लाइसेंस था।

बेंगलुरु के नॉर्थ डिवीजन के पुलिस उपायुक्त ने एक प्रेस नोट में कहा, "19 साल के विशु उथप्पा को डीबीबीएल हथियार से उनके बाएं सीने में गोली मार दी गई, जब उनके माता-पिता अपना सामान लाने के लिए घर से बाहर गए थे।" पुलिस ने कहा, "विशु के पिता केडी तम्मैया करीब सात साल से नाइस टोल में एकत्र किए गए पैसे को बैंक में जमा करने का काम कर रहे हैं। उक्त व्यक्ति के पास लाइसेंस प्राप्त डीडीबीएल हथियार है।" अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।