Hindi Newsदेश न्यूज़sarkar kab tak jumle bantegi priyanaka gandhi attack on modi government

सरकार कब तक जुमले बांटेगी? बेरोजगारों पर आई रिपोर्ट पर प्रियंका गांधी का हमला

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी के कारण आत्महत्या से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि के बारे में हालिया रिपोर्टों पर निशाना साधा। कहा- सरकार कब तक जुमले बांटेगी?

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Sep 2022 02:11 PM
share Share

कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा गांधी ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी के कारण आत्महत्या से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि के बारे में हालिया रिपोर्टों पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर 'जुमले' देने और युवाओं की हताशा का कोई वास्तविक जवाब नहीं देने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस महासचिव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सबसे अधिक है। कांग्रेस महासचिव ने लिखा, “वर्ष 2021 में देश में बेरोजगारी के कारण 11,724 लोगों की आत्महत्या से मौत हुई। यह संख्या साल 2020 के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है। भाजपा सरकार में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी युवाओं को निराश कर रही है।

वाड्रा ने लिखा कि सरकार के पास "इस भयानक बेरोजगारी" का न तो कोई इलाज है और न ही कोई जवाब। सरकार कब तक जुमले बांटेगी (झूठे वादे)? उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले आठ वर्षों में, नौकरी चाहने वालों में से प्रत्येक 1,000 में से केवल तीन को ही रोजगार मिला है।

गौर हो कि बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई के आरोप में केंद्र सरकार विपक्षी दलों की गर्मी का सामना कर रही है। इससे पहले दिन में, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा था कि भाजपा 'अनजान' है और केवल "अर्थव्यवस्था के रीसेट के लिए रोडमैप तैयार करने के बजाय विपक्षी सरकारों के रीसेट" पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

बता दें कि भारत में बेरोजगारी दर अगस्त महीने में बढ़कर 8.28 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 6.80 प्रतिशत थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने ग्रामीण बेरोजगारी 7.68 प्रतिशत थी, जबकि शहरी बेरोजगारी दर 7.68 प्रतिशत थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें