Hindi Newsदेश न्यूज़Saradha scam: CBI to question Kolkata police chief Rajeev Kumar in Shillong today

शारदा चिटफंड घोटाला: आज शिलांग में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी सीबीआई

शारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों को नष्ट करने में अपनी कथित भूमिका को लेकर आज कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सीबीआई पूछताछ का सामना करेंगे। पूछताछ के लिए दिल्ली से सीबीआई टीम आज सुबह शिलांग...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 9 Feb 2019 10:54 AM
share Share
Follow Us on

शारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों को नष्ट करने में अपनी कथित भूमिका को लेकर आज कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सीबीआई पूछताछ का सामना करेंगे। पूछताछ के लिए दिल्ली से सीबीआई टीम आज सुबह शिलांग पहुंची। राजीव कुमार शुक्रवार रात ही यहां पहुंच गए थे। 

— ANI (@ANI) February 9, 2019

— ANI (@ANI) February 9, 2019

एक अधिकारी ने यहां बताया कि कुमार से यहां सीबीआई कार्यालय में और एक अज्ञात स्थान पर सीबीआई दल पूछताछ करेगा। कुमार के साथ कोलकाता पुलिस के तीन अन्य आईपीएस अधिकारी भी आये हैं।

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा,'' कुमार को शहर के एक बहुत बड़े होटल में ठहराया गया है। राज्य पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है।

सीबीआई अधिकारियों का एक समूह उनसे पूछताछ करने के लिए दिल्ली से आ रहा है और उसके शुक्रवार रात में पहुंचने का कार्यक्रम है।

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कोलकाता के पुलिस आयुक्त को सीबीआई के सामने पेश होने और सारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े मामलों की जांच में उसके साथ 'विश्सनीय रूप से सहयोग करने का निर्देश दिया था। हालांकि शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया था कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में आरोप लगाया था कि सारदा चिटफंड घोटाले की एसआईटी जांच के अगुवा रहे कुमार ने इलेक्ट्रोनिक सबूत के साथ छेड़छाड़ की और उन्होंने सीबीआई को जो दस्तावेज सौंपे, उनमें से कुछ में 'छेड़छाड़ की गयी थी।

शीर्ष अदालत ने 'सभी अनावश्यक विवादों से बचने के लिए कुमार को तटस्थ स्थान शिलांग में सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया।

सीबीआई अधिकारी रविवार को कुमार से पूछताछ के लिए उनके घर पर गयी थी लेकिन कोलकाता पुलिस ने उनके प्रयास का विरोध किया। उसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'संविधान बचाने के लिए तीन दिन तक धरना दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें