Hindi Newsदेश न्यूज़Salman Khan should be scared keep smoking cigarettes Lawrence Bishnoi brother to shooters - India Hindi News

सलमान खान को डर लगना चाहिए, सिगरेट पीते रहना; शूटरों से क्यों बोला था लॉरेंस बिश्नोई का भाई?

सलमान के घर पर गोलीबारी कांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने शूटरों से कहा था कि 'सलमान खान को डर लगना चाहिए।'

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 25 July 2024 09:23 AM
share Share

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर गोलीबारी कांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने शूटरों से कहा था कि 'सलमान खान को डर लगना चाहिए।' इसी इरादे से शूटरों ने 14 अप्रैल को अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की थी। क्राइम ब्रांच ने विशेष अदालत में दाखिल 1,735 पन्नों की चार्जशीट में गोलीबारी से पहले शूटरों और अनमोल बिश्नोई के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप का जिक्र किया है। 

चार्जशीट में कहा गया है कि बिश्नोई ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल से कहा कि वे हेलमेट न पहनें और बेखौफ दिखने के लिए सिगरेट पिएं। इसी चार्जशीट में सलमान खान के बयान का भी जिक्र है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके परिवार पर अनमोल बिश्नोई द्वारा हमला किए जाने का खतरा है। सिग्नल ऐप पर हुई बातचीत में अनमोल बिश्नोई ने शूटरों को अभिनेता के घर को निशाना बनाकर कई गोलियां चलाने का निर्देश दिया था। उसने कहा, "ऐसे फायर करो कि भाई (सलमान) डर जाए, सिरगेट पीते रहो ताकि (सीसीटीवी) कैमरे पर तुम बेखौफ दिखो।"

चार्जशीट में कहा गया है कि अनमोल बिश्नोई शूटिंग से पहले विक्की गुप्ता और सागर पाल के साथ लगातार संपर्क में था। पुलिस ने यह भी कहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी शूटरों से बात की थी। लॉरेंस जेल में बंद है। चार्जशीट में कहा गया है कि अनमोल ने शूटरों से कहा कि अगर वे सफल होते हैं, तो वे "इतिहास रचेंगे" और उनका नाम मीडिया में आएगा। शूटरों और तीन अन्य लोगों, सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल और रावतरन बिश्नोई नाम के एक व्यक्ति को चार्जशीट में वांटेड आरोपी बनाया गया है। अनमोल के कनाडा में होने की आशंका है और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

इसके अलावा, सलमान खान ने पुलिस को बताया है कि उनका मानना ​​है कि इस साल अप्रैल में उनके आवास पर गोलीबारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की थी और इरादा उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों की जान लेना था। अभिनेता खान का बयान घटना के सिलसिले में मुंबई पुलिस द्वारा यहां एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र का हिस्सा है। खान ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की सुबह जब वह गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने आवास में सो रहे थे, तब उन्होंने पटाखा फूटने जैसी कुछ आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि उनके पुलिस अंगरक्षक ने सुबह करीब 4.55 बजे बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पहली मंजिल की बालकनी पर गोली चलाई है।

खान ने कहा कि पहले भी उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके अंगरक्षक ने बांद्रा पुलिस थाने में गोलीबारी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। बयान में कहा गया कि अभिनेता को बाद में पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली है।

इसमें कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों ने पहले भी खान और उनके रिश्तेदारों को मारने की बात कही थी। अभिनेता खान ने पुलिस से कहा, ‘‘इसलिए, मेरा मानना ​​है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से, उस समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे और (वे) मुझे तथा मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की साजिश रच रहे थे।’’

अभिनेता ने पुलिस को बताया कि हाल के वर्षों में उन्हें और उनके परिवार को कई अन्य धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में उनकी इमारत के सामने एक बेंच पर एक धमकी वाला पत्र मिला था, जबकि मार्च 2023 में उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक ईमेल से धमकी मिली थी। उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी पहचान का उपयोग करके पनवेल के पास उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की।

पुलिस ने गोलीबारी मामले में इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम मामलों की विशेष अदालत के समक्ष 1,735 पन्नों का एक आरोपपत्र दाखिल किया था। अदालत ने हाल ही में आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया छह गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सामग्री है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में विक्की कुमार गुप्ता, सागर कुमार पाल, सोनू कुमार बिश्नोई, अनुज कुमार थापन (अब मृत), मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह शामिल हैं। थापन ने कथित तौर पर गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। अन्य पांच लोग अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख