Sachin Meena Became Shayar in Love of Seema Haider Teri Yaad Mein Na Bhukh Lage na Pyas - India Hindi News आलू भरा पराठा, पानी भरा गिलास, सीमा तेरी याद में; पाकिस्तानी महिला के प्यार में शायर बन गया सचिन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Sachin Meena Became Shayar in Love of Seema Haider Teri Yaad Mein Na Bhukh Lage na Pyas - India Hindi News

आलू भरा पराठा, पानी भरा गिलास, सीमा तेरी याद में; पाकिस्तानी महिला के प्यार में शायर बन गया सचिन

Seema Haider News: सचिन मीणा ने सीमा के लिए शायरी सुनाई। उसने सुनाया, '' आलू भरा पराठा, पानी भरा गिलास, सीमा तेरी याद में, न भूख लगे-न प्यास''। इस दौरान सीमा हैदर शरमाती हुई नजर आई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 July 2023 09:13 PM
share Share
Follow Us on
आलू भरा पराठा, पानी भरा गिलास, सीमा तेरी याद में; पाकिस्तानी महिला के प्यार में शायर बन गया सचिन

Seema Haider: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर कई दिनों से सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है। दोनों एक-दूसरे को काफी प्यार करते हैं और आगे का जीवन साथ ही निभाने का दावा भी कर रहे हैं। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सचिन और सीमा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। घर पर कई दिनों तक मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। कई तरह के इंटरव्यूज सामने आए। एक इंटरव्यू में सचिन प्यार में सीमा के लिए शायर तक बनते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन ने ऐसी शायरी सुनाई कि सीमा हैदर शरमा कर रह गईं।

'एचसीएन न्यूज' से बात करते हुए सचिन मीणा ने सीमा के लिए शायरी सुनाई। उसने सुनाया, '' आलू भरा पराठा, पानी भरा गिलास, सीमा तेरी याद में, न भूख लगे-न प्यास''। इस दौरान सीमा हैदर शरमाती हुई नजर आई। वह काफी देर तक मुस्कुराती भी रही। जब सीमा से पूछा गया कि जिस प्यार के लिए वह पाकिस्तान से भारत आई थी, क्या वह उसे मिल रहा है? इस पर सीमा ने कहा कि हां, बल्कि उससे भी ज्यादा ही मिल रहा है। मैंने सचिन का प्यार सोचा था, लेकिन मुझे पूरे भारत का प्यार मिल रहा है। सीमा ने आगे कहा कि अगर मैं वापस चली गई तो यह बहुत नाइंसाफी होगी, अनर्थ होगा। मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हूं।

इससे पहले एक इंटरव्यू में सीमा ने कहा था कि साल 2021 में दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करते थे। सीमा ने कहा था, ''सचिन मुझे भारत दिखाते थे, जबकि मैं इन्हें पाकिस्तान दिखाती थी। मैंने तो कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि भारत के किसी लड़के से मेरी इस तरह से बात होगी। सीमा ने बताया था कि पहली बार मार्च महीने में उसकी सचिन के साथ नेपाल में मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह भारत आ गई। पाकिस्तानी महिला का कहना है कि भारत के लोग बहुत अच्छे हैं। 

बता दें कि सीमा और सचिन दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं। यहीं पर सचिन एक किराने की दुकान चलाता है। सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए भारत में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में चार जुलाई को अरेस्ट किया गया था। इसके अलावा, सचिन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत अपने चार बच्चों के साथ आई है। वह पाकिस्तान में एक किराए के मकान में लंबे समय से रह रही थी।