S Jaishankar gifts rishi sunak to virat kohli bat ayodhya-railway-station-will-be-as-grand-as-ram-temple morning top five news ऋषि सुनक भी निकले कोहली के जबरा फैन, राम मंदिर जैसा भव्य होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन; सुबह के टॉप 5, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsS Jaishankar gifts rishi sunak to virat kohli bat ayodhya-railway-station-will-be-as-grand-as-ram-temple morning top five news

ऋषि सुनक भी निकले कोहली के जबरा फैन, राम मंदिर जैसा भव्य होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन; सुबह के टॉप 5

ऋषि सुनक भी विराट कोहली के जबरदस्त फैन निकले। दिवाली पर विदेश मंत्री एस जयंशकर ने सुनक को विराट कोहली के साइन किया बल्ला गिफ्ट में दिया। सुबह के टॉप 5 न्यूज

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 08:27 AM
share Share
Follow Us on
ऋषि सुनक भी निकले कोहली के जबरा फैन, राम मंदिर जैसा भव्य होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन; सुबह के टॉप 5

ब्रिटेन के पीएम और भारतवंशी ऋषि सुनक भी विराट कोहली के जबरदस्त फैन निकले। दिवाली पर विदेश मंत्री एस जयंशकर ने सुनक को विराट कोहली के साइन किया बल्ला गिफ्ट में दिया। दिल्ली की बिगड़ती हवा के बाद पटाखों पर लगा प्रतिबंध रविवार को बेअसर रहा। देश के कई प्रमुख शहरों में AQI काफी गिर गई। सुबह के टॉप 5 न्यूज

सुनक भी निकले कोहली के जबरा फैन
नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हालांकि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए लेकिन, उनके चाहने वालों के लिए वो महानतम प्लेयर हैं। ब्रिटेन के पीएम और भारतवंशी ऋषि सुनक भी विराट कोहली के जबरदस्त फैन निकले। दिवाली पर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयंशकर से मुलाकात की। जयशंकर ने सुनक को विराट कोहली के साइन किया बल्ला गिफ्ट में दिया। यह गिफ्ट पाकर सुनक के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। पूरी खबर पढ़ें।

राम मंदिर जैसा भव्य होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। इससे पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम भी तेजी से चल रहा है। 15 जनवरी तो स्टेशन का काम पूरा हो जाना है इसलिए रेलवे अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को इस तरह बनाया जा रहा है कि राम मंदिर की पहली झलक स्टेशन पर ही दिख जाएगी। इसकी बिल्डिंग राम मंदिर से ही प्रेरित है। रेलवे का कहना है कि इस स्टेशन पर हर रोज 50 हजार लोगों का आवागम हो सकता है। ऐसे में इसे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों की सुविधा के तौर पर तैयार किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें।

NCR समेत कई बड़े शहरों की हवा फिर से खराब
दिल्ली की बिगड़ती हवा के बाद पटाखों पर लगा प्रतिबंध रविवार को बेअसर रहा। देश के कई प्रमुख शहरों में AQI काफी गिर गई। सोमवार सुबह के आंकड़े बताते हैं कि एक ओर जहां दिल्ली में AQI 267 पर रहा। वहीं, ओडिशा के तालचेर में आंकड़ा 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया। यहां AQI 352 दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

वर्ल्ड कप में IND ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
र्ल्ड कप 2023 में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने लीग स्टेज का अंत भी शानदार जीत के साथ किया। भारत ने इस टूर्नामेंट में खेले सभी 9 के 9 मुकाबले जीते और 18 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर रही। नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतकों के दम पर 410 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर के सामने डच टीम 250 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 160 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीता। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। पूरी खबर पढ़ें।

टाइगर-3 ने पहले ही दिन दे डाली गदर-2 को मात
सलमान खान और कटरीना कैफ की दिवाली धमाकेदार रही। यूं तो दोनों की फिल्म टाइगर-3 को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले। लेकिन, दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला। शायद यही कारण रहा कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाल कर दिया। फिल्म ने पहले ही दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर-2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है। पूरी खबर पढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।