Hindi Newsदेश न्यूज़Republic Day 2023 901 police personnel awarded medals CRPF bags maximum 48 Gallantry awards - India Hindi News

गणतंत्र दिवस पर मेडल से नवाजे गए 901 पुलिसकर्मी, वीरता पुरस्कारों में सीआरपीएफ ने मारी बाजी

बयान में बताया गया कि 140 वीरता पुरस्कारों में से वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए पदक प्रदान किए गए।

Amit Kumar एजेंसियां, नई दिल्लीWed, 25 Jan 2023 02:31 PM
share Share

गणतंत्र दिवस, 2023 के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF) के जवानों को सबसे ज्यादा 48 वीरता पुरस्कारों के लिए चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, इनमें 140 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक (पीपीएम) और 668 को मेधावी सेवा (पीएम) के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि 140 वीरता पुरस्कारों में से वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए पदक प्रदान किए गए। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में, 48 केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF) से हैं और 31 महाराष्ट्र पुलिस से हैं; जम्मू-कश्मीर पुलिस से 25, झारखंड से नौ; सात-सात दिल्ली, छत्तीसगढ़ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से हैं। शेष अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) से हैं।

पुलिस बलों के बीच वीरता पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के तहत आने वाला राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक (पीपीएमजी) किसी कर्मी को प्रदान नहीं किया गया है। वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें