गणतंत्र दिवस परेड: आज इन रास्तों से बचकर निकलें, कई मेट्रो स्टेशन भी कुछ देर के लिए रहेंगे बंद
गणतंत्र दिवस परेड के चलते रविवार को कुछ मार्ग बंद रहेंगे और कुछ डायवर्ट किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि वह सार्वजनिक परिवहन मेट्रो व बस का प्रयोग करें और स्टेशन व एयरपोर्ट जाने वाले...
गणतंत्र दिवस परेड के चलते रविवार को कुछ मार्ग बंद रहेंगे और कुछ डायवर्ट किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि वह सार्वजनिक परिवहन मेट्रो व बस का प्रयोग करें और स्टेशन व एयरपोर्ट जाने वाले लोग घर से कुछ घंटे जल्दी निकलें।
परेड रूट विजय चौक, राजपथ, सी हैक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से लाल किले तक कुछ जगह 25 जनवरी की शाम 6 बजे व कुछ पर 26 जनवरी की सुबह 5 बजे से ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा और परेड खत्म होने तक यहां वाहनों पर रोक रहेगी। परेड खत्म होने तक हल्के व भारी मालवाहक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा कारणों से दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास रविवार सुबह कुछ समय के लिए बंद रहेगा। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों में यात्री सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे और न ही वहां से बाहर आ पाएंगे। उन्होंने बताया कि पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर भी सुबह पौने नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश एवं निकास बंद रहेगा।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बस इस रूट से चलेंगी
शिवाजी स्टेडियम से गाजियाबाद जाने वाली बसें भैरो रोड तक चलेंगी। गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली बसें मोहन नगर से भैपुरा चुंगी होते हुए वजीराबाद पुल से आएंगी।
इन रास्तों का प्रयोग करें
रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, धौला-कुंआ, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, मंदिर मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पृथ्वी राज रोड, तीन मूर्ति आदि।
बस इस रूट से चलेंगी
शिवाजी स्टेडियम से गाजियाबाद जाने वाली बसें भैरो रोड तक चलेंगी। गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली बसें मोहन नगर से भैपुरा चुंगी होते हुए वजीराबाद पुल से आएंगी।