मुस्लिम सांसद को गालियां रमेश बिधूड़ी ने दीं, फिर हर्षवर्धन क्यों हो रहे ट्रेंड; दी सफाई
लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान अली पर निशाना साधने वाली बिधूड़ी की टिप्पणी पर हंगामा मच गया। इस हंगामे के बाद सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन ट्रेंड होने लगे।

लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली को आपत्तिजनक शब्द कहा, जिसे लेकर खूब हंगामा खड़ा हुआ। स्पीकर ओम बिड़ला ने शुक्रवार को इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की और कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बसपा सांसद ने भी ट्वीट कर अपना दुख लोगों के सामने रखा। बिधूड़ी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दानिश अली ने कहा कहा कि लोकतंत्र के मंदिर मे उनका अपमान हुआ है। बिधूड़ी और अली की इस तकरार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ट्रेंड होने लगे। हालांकि, इस ट्रेंड के बाद उनका रुख सामने आया है।
क्या था मामला?
दरअसल लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान अली पर निशाना साधने वाली बिधूड़ी की टिप्पणी पर हंगामा मच गया और विपक्षी नेताओं ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी के विवादित भाषण का स्क्रीनशॉट लिया और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद को घेरा। पार्टी ने दावा किया कि जब उनके सहयोगी बसपा सांसद के खिलाफ आग उगल रहे थे और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे तो हर्षवर्धन हंस रहे थे।
जल्द ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिससे एक्स के ट्रेंड्स में हर्षवर्धन का नाम टॉप पर आ गया। ट्रेंड होने के बाद हर्षवर्धन का स्पष्टीकरण भी सामने आया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वह 'दुखद और अपमानित' महसूस करते हैं कि 'निहित स्वार्थ' वाले कुछ लोगों ने उनका नाम इस विवाद में घसीटा है।
एक ट्वीट में हर्षवर्धन ने आगे कहा, "यह नकारात्मकता से भरी मनगढ़ंत कहानी है और सोशल मीडिया पर कुछ निहित राजनीतिक तत्वों द्वारा मेरी छवि खराब करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। तीस वर्षों के सार्वजनिक जीवन में, मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लाखों मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ-साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है।" उन्होंने कहा कि उनका नाम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा है।