Hindi Newsदेश न्यूज़Ramdas Athawale Speech in Rajya Sabha Parliament Rahul Gandhi Congress Beard PM Narendra Modi - India Hindi News

कांग्रेसवालो जितनी बढ़ानी है बढ़ाओ दाढ़ी, लेकिन... रामदास अठावले की शायरी सुनते ही सांसदों की छूटी हंसी

अठावले ने कहा कि कांग्रेसवालो जितनी बढ़ानी है बढ़ाओ ढाढ़ी, लेकिन मोदी जी की बहुत मजबूत है बॉडी। मोदी जी को मालूम है देश के तमाम लोगों की नाड़ी, तो कांग्रेस की कैसे चलेगी उनके सामने गाड़ी?

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 05:31 PM
share Share

संसद के बजट सत्र में अडानी मामले को लेकर पिछले कई दिनों से विपक्ष हमलावर रहा। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। लेकिन शेर-ओ-शायरी के लिए पहचाने जाने वाले आरपीआई (ए) सांसद रामदास अठावले के भाषण देते ही एक बार फिर से सदन में ठहाके गूंज उठे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए रामदास अठावले ने शायरी करते हुए कांग्रेस पर खूब तंज कसे। उनके भाषण शुरू करने से पहले ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमने भी आज शेर-ओ-शायरी की है। इसके बाद शायरी शुरू करते हुए रामदास ने कहा, ''राष्ट्रपति जी का अभिभाषण मजबूत करेगा भारत नेशन, विरोध करना है कांग्रेस का फैशन, इसलिए मैं उनके विरोध में कर रहा हूं भाषण।''

'कांग्रेसवालो जितनी बढ़ानी है बढ़ाओ ढाढ़ी'
उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेसवालो जितनी बढ़ानी है बढ़ाओ ढाढ़ी, लेकिन मोदी जी की बहुत मजबूत है बॉडी। मोदी जी को मालूम है देश के तमाम लोगों की नाड़ी, तो कांग्रेस की कैसे चलेगी उनके सामने गाड़ी? मोदी जी आदमी हैं खास, इसलिए उनके साथ है रामदास। मोदी जी को विकास की है आस, इसलिए राजनीति में वे हो गए हैं पास।'' उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेसवालों का आभार व्यक्त करता हूं। वे रोज वेल में आ रहे थे। ये है मोदी सरकार के विकास की गंगा, काहे के लिए लेते हैं उनके साथ पंगा। दंगा छोड़कर आपने इस चर्चा में भाग लिया, इसलिए कांग्रेस समेत विपक्ष का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आप हमेशा उधर रहेंगे और हम लोग इधर रहेंगे। 

'कांग्रेस ने आंबेडकर को दो बार हराया'
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ने दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, जनरल कैटेगरी सबकी बात की। वहीं, कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को दो बार हराया था और लोकसभा में आने का मौका नहीं दिया था। लेकिन आंबेडकर का 125वां जन्मदिवस मोदी जी ने बनाया। वीपी सिंह ने सेंट्रल हॉल में आंबेडकर का फोटो लगवाया। कांग्रेस ने मुझे भी शिर्डी में हराया, इसलिए मैं भी छोड़कर चला गया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने संविधान को माथा टेककर शपथ ली है। सबका साथ-सबका विकास की भूमिका रखी है। आप भारत जोड़ो यात्रा पर चल रहे थे, बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत को जोड़ दिया है। झगड़े होते रहते हैं, लेकिन फिर भी हम एक हैं। यहां कुछ भी हो जाएगा देश टूटेगा नहीं।पहले हमने कांग्रेस को हटाया, फिर हमने जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें