Hindi Newsदेश न्यूज़Ramdas Athawale appeal Odisha CM BJD supremo Naveen Patnaik to join BJP led NDA - India Hindi News

बहुत मदद की नवीन पटनायक... अब NDA में आ जाएं, रामदास आठवले ने फेंका चुनावी पासा

रामदास आठवले ने कहा, 'बीजू जनता दल ने एनडीए सरकार की बहुत मदद की है। कई अहम बिल पास करने में उसका सहयोग मिला है। अगर नवीन पटनायक एनडीए से हाथ मिलाते हैं तो बीजद को बहुत लाभ मिलेगा।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भुवनेश्वरTue, 23 Aug 2022 10:53 AM
share Share

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल की अपील की है। उन्होंने यह दावा भी कि अगर ऐसा होता है तो इससे क्षेत्रीय पार्टी को बहुत फायदा होगा।

आठवले ने कहा, 'बीजू जनता दल ने एनडीए सरकार की बहुत मदद की है। संसद के दोनों सदनों में कई अहम बिल पास करने में उसका सहयोग मिला है। अगर नवीन पटनायक एनडीए से हाथ मिलाते हैं तो 2024 के चुनावों में बीजद को बहुत लाभ मिलेगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ओडिशा के लिए और अधिक फंड मंजूर कर सकती है।'

नीतीश दोबारा एनडीए के साथ आएंगे: आठवले
रामदास आठवले ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बड़े नंबर के साथ आगे आएगी। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने बिहार में हाल के दिनों में एनडीए का साथ छोड़ दिया है लेकिन उनकी पार्टी भविष्य में दोबारा बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा बन सकती है। नीतीश के एनडीए से अलग होने का कोई भी असर 2024 के चुनावों में होने वाले गठबंधन पर नहीं पड़ेगा। एनडीए अगले लोकसभा चुनाव में कम से कम 350 सीटें जीतेगी।'

मोदी सरकार के समर्थन को लेकर बीजद की आलोचना
बीजद नेताओं की ओर से अभी तक आठवले के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। मालूम हो कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बीजद की इस बात को लेकर कई बार आलोचना की है कि वह अक्सर मोदी सरकार के समर्थन में खड़ी हो जाती है। हालांकि, नवीन पटनायक पिछले कई सालों से बीजेपी और कांग्रेस दोनों से ही एक निश्चित दूरी बनाते आए हैं। इसके बावजूद बीजेडी ने एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का समर्थन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें