Hindi Newsदेश न्यूज़Ram bhakts are roaming streets coming to Hyderabad soon Navneet Rana new challenge to Owaisi - India Hindi News

गली-गली घूम रहे राम भक्त, मैं  भी जल्द आ रही हैदराबाद; ओवैसी को नवनीत राणा की नई चुनौती

Owaisi and Nvneet Rana: ओवैसी ने कहा था, "मैंने छोटे (अकबरुद्दीन) को रोक दिया है। आप नहीं जानते कि छोटे कौन है। वह एक कैनन है। सालार का बेटा। आप क्या चाहते हैं? क्या मुझे उसे छोड़ देना चाहिए?"

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 11 May 2024 05:54 AM
share Share

एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तोप बताया था। भाजपा नेता नवनीत राणा ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 'राम भक्त' हर गली में घूम रहे हैं। राणा ने खुद को सैनिक की बेटी बताते हुए  कहा कि ऐसी तोपें उनके घर के बाहर सजावट के लिए रखी गई हैं। 

राणा ने कहा, "हम सजावट के लिए तोपें बाहर रखते हैं। ओवैसी कहते हैं कि उन्होंने अपने भाई को नियंत्रण में रखा है। यह अच्छा है, अन्यथा राम भक्त और मोदी जी के शेर हर गली में घूम रहे हैं। मैं जल्द ही हैदराबाद आ रही हूं।"'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि उनका छोटा भाई अकबरुद्दीन एक तोप की तरह था, जिसे उन्होंने काफी प्रयासों के बाद नियंत्रित किया है। ओवैसी ने कहा था, "मैंने छोटे (अकबरुद्दीन) को रोक दिया है। आप नहीं जानते कि छोटे कौन है। वह एक कैनन है। सालार का बेटा। आप क्या चाहते हैं? क्या मुझे उसे छोड़ देना चाहिए?"

आपको बता दें कि राणा ने हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि अगर पुलिस को "15 सेकंड" के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए, तो ओवेसी बंधुओं को पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए।  भाजपा नेता एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 के एक विवादास्पद भाषण का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो देश में "हिंदू-मुस्लिम अनुपात" को संतुलित करने में उन्हें केवल 15 मिनट लगेंगे।

नवनीत राणा ने कहा था, "छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ, फिर हम उन्हें दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि प्यारे छोटे भाई 15 सेकंड पुलिस हटा लो फिर दोनों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आया और किधर को गए।''

राणा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें 15 सेकंड के बजाय एक घंटा देने के लिए कहा और जोर देकर कहा कि वह भाजपा नेता से डरे हुए नहीं हैं। ओवैसी ने कहा, "मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा दीजिए। हम डरने वाले नहीं हैं। हम यह भी देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख