Hindi Newsदेश न्यूज़raksha bandhan brother dies before Raksha Bandhan sister still ties him rakhi - India Hindi News

रक्षाबंधन पर भाई की हार्ट अटैक से मौत, रोती-बिलखती बहन ने आखिरी बार बांधी राखी; वीडियो

तेलंगाना में रक्षाबंधन पर महिला अपने भाई को राखी बांधने पहुंची लेकिन, त्योहार मनाने से पहले ही भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बहन ने रोते-बिलखते मृत भाई की कलाई पर आखिरी बार राखी बांधी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादThu, 31 Aug 2023 01:09 PM
share Share
Follow Us on

आज देशभर में भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और वचन लेती है कि वह जिंदगी भर उसकी रक्षा करेगा। भाई और बहन का त्योहार सदियों से भारतवर्ष में चला आ रहा है। जश्न के इस माहौल के बीच तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले से गमगीन करने वाली खबर है। यहां रक्षाबंधन पर महिला अपने भाई को राखी बांधने पहुंची लेकिन, त्योहार मनाने से पहले ही भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बहन ने रोते-बिलखते मृत भाई की कलाई पर आखिरी बार राखी बांधी।

रक्षाबंधन के इस जश्न भरे माहौल के बीच तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक महिला ने दुखद घटना में अपने भाई को खो दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। तस्वीरें दिल को झकझोर कर देने वाली हैं। वीडियो में महिला रक्षाबंधन के मौके पर अपने मृत भाई को राखी बांधती नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि चौधरी कनकैया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। घर पर उसकी बहन, रक्षा बंधन मनाने आई थी। कनकैया के निधन से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों पर मानों दुखों का पहाड़ गिर गया हो। 

अपने भाई को खो देने के दुःख के बावजूद, कनकैया की छोटी बहन, गौरम्मा पुट्टेडु ने अपने दिवंगत भाई की कलाई पर राखी बांधने की पारंपरिक रस्म निभाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शोकाकुल गौरम्मा को रिश्तेदारों से घिरा हुआ दिखाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें