Rajasthan 4th Vande Bharat Express On Jaipur-Chandigarh Route Coming Soon Check All Details - India Hindi News राजस्थान वालों की बल्ले-बल्ले, शुरु होने वाली है चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस; इस रूट पर भरेगी फर्राटा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Rajasthan 4th Vande Bharat Express On Jaipur-Chandigarh Route Coming Soon Check All Details - India Hindi News

राजस्थान वालों की बल्ले-बल्ले, शुरु होने वाली है चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस; इस रूट पर भरेगी फर्राटा

भारतीय रेलवे ने ऐलान किया कि राजस्थान को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी जो जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। मौजूदा वक्त में राजस्थान से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस चलती हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 08:38 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान वालों की बल्ले-बल्ले, शुरु होने वाली है चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस; इस रूट पर भरेगी फर्राटा

देश भर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत अलग-अलग राज्यों में चलाई जा रही है। मोदी सरकार की ड्रीम ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने खास प्लानिंग की है। ऐसा बताया जा रहा है कि 2024 तक रेलवे 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने के ध्येय से काम कर रही है। भारतीय रेलवे ने ऐलान किया कि राजस्थान को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी जो जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। मौजूदा वक्त में तीन वंदे भारत ट्रेनें जोधपुर से साबरमती, जयपुर से उदयपुर और जयपुर से दिल्ली के बीच चल रही हैं।

ट्रेन की थी भारी डिमांड
चंडीगढ़-जयपुर रूट काफी लोकप्रिय है, इस रूट पर इस ट्रेन को लेकर बहुत दिन से डिमांड की जा रही थी। रेलवे मुताबिक, पिछले कुछ समय से अंबाला मंडल में चंडीगढ़-जयपुर रेल ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है। नई ट्रेन चलने से न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि सुविधा भी बढ़ेगी।  

क्या होगी टाइमिंग
जयपुर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब शुरू होगी इसे लेकर कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं हुई है। इस ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी इसके बारे में भी किसी तरह की ऐलान नहीं किया है। रेलवे सूत्रों के हवाले से कहा कि इस रूट पर ये सर्विस जल्द ही शुरू हो सकती है। इसके अलावा किराए की घोषणा जल्द ही की जाएगी।