Hindi Newsदेश न्यूज़rain in delhi himachal pradesh north india claims lives amit shah alert

बाढ़ से टूटे ब्रिज, सड़कों में गड्ढे, कई की मौत; भारी बारिश से हालात बेकाबू, अलर्ट मोड में शाह

पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से उत्तरी भारत में जनजीवन बेहाल हो गया है। अभी तब इसके चलते 15 लोगों की मौत हो चुकी है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में भारी बरसात हो रही है।

Deepak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 July 2023 12:11 PM
share Share

पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से उत्तरी भारत में जनजीवन बेहाल हो गया है। अभी तब इसके चलते 15 लोगों की मौत हो चुकी है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल से दिल्ली में भारी बरसात हो रही है। इसके चलते अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया है और कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यह दिल्ली में इस सीजन की सबसे तेज बारिश है। वहीं, आने वाले दिनों में भी राहत के आसार नहीं हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों भारी से भारी बरसात की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली-एनसीआर बेहाल
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई। यह 41 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को यहां 169.9 मिमी बारिश हुई थी। शनिवार को हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद कनॉट प्लेस के गलियारों से लेकर लुटियंस दिल्ली के चौड़े रास्ते राष्ट्रीय राजधानी की सभी सड़कें जलमग्न हो गईं। जलजमाव के कारण मिंटो ब्रिज को बंद करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि जलजमाव की लगभग 200 शिकायतें मिलीं। आईटीओ, मजनू का टीला, रोहतक रोड, रिंग रोड, पांडव नगर अंडरपास, पुराना किला रोड, सरिता विहार चौक और मथुरा रोड पर प्रगति मैदान में पानी भरने की सूचना मिली है।

हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट
उधर हिमाचल प्रदेश में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। भूस्खलन के बाद अचानक आई बाढ़ से शिमला, सिरमौर, लाहौल, स्पीति, चंबा और सोलन में कई सड़कें बंद हो गईं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। यहां सतलुज, रावी, ब्यास यमुना और चेनाब जैसी सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। इससे पंडोह, नंद साहिब में माजरी चौक, बद्दी में झारमाजरी, लाहौल स्पीति में ग्रामफू और कुल्लू में रामशिला में नदियों के आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। रास्ते पर पत्थरों और चट्टानों के गिरने से एनएच-3 का कुल्लू-मनाली-केलांग सड़क कुल्लू और मनाली के बीच में कई जगहों पर बाधित हुआ है। कुल्लू जिले में भुंतर से मणिकर्ण, भुंतर से गड़ागुसैनी, पाटलीकुहल से पांगण की सड़कें बंद हैं। मनाली के पास नागर ब्रिज का एक हिस्सा बाढ़ के पानी से टूट गया। 
 
इतने लोगों की जा चुकी है जान
तेज बारिश के चलते दिल्ली में घर टूटकर गिरने से एक 58 साल की महिला की मौत हो गई। राजस्थान में चार की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तेज बारिश से घर गिरने से एक महिला और उसकी छह साल की बेटी की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के दो जवानों की बाढ़ के पानी में बहने से मौत हो गई। वहीं, शिमला के कोठगढ़ इलाके में भूस्खलन से एक घर ढह गया, जिसमें परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। कुल्लू और चंबा में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

पंजाब-हरियाणा में भी परेशानी
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत समेत कई क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जबकि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर और पटियाला में भी भारी बारिश हुई। दोनों राज्यों के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा के अंबाला शहर की थोक कपड़ा बाजार की कई दुकानों के अंदर पानी भर गया। 

इन जगहों पर भी बारिश की संभावना
तेज बारिश और लैंडस्लाइड के चलते अमरनाथ यात्रा भी लगातार तीसरे दिन बाधित है। करीब 3000 वाहन श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने राजसमंद, जालौर, पाली, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चत्तिौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर और कोटा सहित राजस्थान के नौ से अधिक जिलों में बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। वहीं,  दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक के भी कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने केरल के चार जिलों- कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख