उपलब्धि: रेलवे ने बिजी ट्रैक पर 5 घंटे में बना डाले 6 सब-वे
पूर्व तट रेलवे (ईसीआर) ने संबलपुर डिविजन में पांच घंटे से भी कम समय में छह सबवे बनाकर इतिहास रच दिया। ये जनकारी संबलपुर डिविजन के रेलवे मैनेजर ने दी है। संबलपुर के डिविजनल रेल प्रबंधक डॉ. जयदीप...
एजेंसी नई दिल्लीFri, 6 July 2018 04:34 PM
Share
पूर्व तट रेलवे (ईसीआर) ने संबलपुर डिविजन में पांच घंटे से भी कम समय में छह सबवे बनाकर इतिहास रच दिया। ये जनकारी संबलपुर डिविजन के रेलवे मैनेजर ने दी है। संबलपुर के डिविजनल रेल प्रबंधक डॉ. जयदीप गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही संबलपुर में सभी मानवरहित क्रासिंग समाप्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इनका निर्माण कार्य 5 जुलाई को साढ़े चार घंटे में पूरा कर लिया गया।
डीआरएम ने कहा कि एक साथ छह सबवे का निर्माण न सिर्फ संबलपुर डिविजन, बल्कि पूरे भारतीय रेलवे में पहली बार हुआ है। मानसून में इस काम को पूरा करना एक शानदार उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि यह भारतीय रेल के इतिहास में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।