Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi reply on bjp allegation against his london speech

भारत विरोधी बात नहीं की, संसद में बोलूंगा; हंगामे पर राहुल गांधी का भाजपा को जवाब

भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और अमेरिका-यूरोप जैसे देश इसे चुपचाप देख रहे हैं। लंदन में दिए अपने इस बयान को लेकर घिरे राहुल गांधी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैंने भाषण नहीं दिया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 March 2023 01:25 PM
share Share

भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और अमेरिका-यूरोप जैसे देश इसे चुपचाप देख रहे हैं। लंदन में दिए अपने इस बयान को लेकर घिरे राहुल गांधी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैंने कोई भाषण नहीं दिया। भाजपा सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए। इस बीच राहुल गांधी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैंने कोई भारत विरोधी स्पीच नहीं दी है। इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं सदन में जवाब दूंगा। उन्होंने कहा, 'मुझे अनुमति मिलेगी तो सदन में बोलूंगा।'

लंदन में दिए भाषण को लेकर भाजपा लगातार राहुल गांधी पर हमला बोल रही है। बीते 4 दिनों से इस मसले पर संसद का कामकाज ठप है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ठप हो गई। भाजपा सांसद राहुल गांधी की माफी की मांग पर हंगामा करते रहे, इसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा। स्मृति इरानी, किरेन रिजिजू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। किरेन रिजिजू ने कहा, 'देश में जो आदमी सबसे ज्यादा बोलता है और दिन रात सरकार की आलोचना करता है, वह बाहर जाकर कहता है कि देश में बोलने की आजादी नहीं है।'

रिजिजू ने कहा, 'राहुल गांधी कांग्रेस को डुबा रहे हैं और डुबा सकते हैं। लेकिन वह जब देश का अपमान करते हैं तो फिर हम नागरिक के तौर पर चिंतित नहीं रह सकते। जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। इसलिए वह देश का अपमान नहीं कर सकते।' रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी देश विरोधी भाषा बोल रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद की गरिमा को कमजोर किया है। भारत विरोधी ताकतें भी इसी तरह की बातें करती हैं। भारत विरोधी सभी गैंग इसी तरह बोलते हैं। 

वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के भाषण में माफी मांगने जैसा कुछ भी नहीं है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में जाकर भारत का अपमान कर चुके हैं।  उन्होंने कहा कि अडानी के मसले पर सवाल से बचने के लिए भाजपा यह मुद्दा बना रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें