Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi gets knee problem in bharat jodo yatra treatment in kerala - India Hindi News

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के घुटनों में दिक्कत, केरल के आयुर्वेदिक संस्थान में इलाज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों केरल के एक नामी आयुर्वेदिक संस्थान में घुटने का इलाज करा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घुटने की समस्या हुई थी, जिसके इलाज के लिए वह केरल हैं।

Surya Prakash हिन्दुस्तान टाइम्स, कोच्चिFri, 28 July 2023 02:46 PM
share Share

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों केरल के एक नामी आयुर्वेदिक संस्थान में घुटने का इलाज करा रहे हैं। खबर है कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घुटने की समस्या हुई थी, जिसके इलाज के लिए वह फिलहाल केरल में हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि रविवार तक राहुल गांधी डिस्चार्ज हो सकते हैं। नाम उजागर न करने की शर्त पर पार्टी के एक सीनियर ने बताया, 'राहुल गांधी 21 जुलाई को कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में एडमिट हुए थे। वह रविवार को डिस्चार्ज हो जाएंगे।' राहुल गांधी का अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी और चीफ फिजिशिय़न डॉ. पीएम वारियर ने स्वागत किया था। 

इस मौके पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और विधायक एपी अनिल कुमार मौजूद थे। अपने इलाज के दौरान राहुल गांधी ने कथकली डांस परफॉर्मेंस भी देखी। यह परफॉर्मेंस पीएसवी नाट्य संगम द्वारा दी गई थी। इस मौके पर उन्होंने मलयाली लेखक और डायरेक्टर वासुदेवन नायर से भी मुलाकात की। वह भी इन दिनों अस्पताल में ही इलाज करा रहे हैं। नायर ने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उन्हें एक पेन भी गिफ्ट किया था। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घुटने में परेशानी हुई थी। उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यह यात्रा निकाली थी।  

राहुल गांधी ने बीते साल 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की कन्याकुमारी से शुरुआत की थी। इस दौरान वह 12 राज्यों में 4000 किलोमीटर चलते हुए 136 दिनों में श्रीनगर पहुंचे थे। अब वह भारत जोड़ो यात्रा के तहत एक और राउंड पर निकलने की तैयारी में हैं। खबर है कि अगस्त के आखिरी दिनों या फिर पिछले साल की तरह ही सितंबर में इस यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो सकता है। इस बार वह गुजरात के पोरबंदर से चलकर यूपी आएंगे। गुजरात में भी महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर से शुरू करने के पीछे एक खास मकसद है। यह यात्रा यूपी के लगभग 25 दिनों में प्रदेश के 15 जिलों से यात्रा गुजरेगी। यात्रा का पड़ाव प्रयागराज में भी होगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें