Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi akhilesh yadav Bharat Jodo Yatra team india news brief - India Hindi News

भारत जोड़ो यात्रा 2.0 में क्या रहेगा राहुल गांधी का फोकस, पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा फिर से निकालने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत गुजरात के पोरबंदर से होकर त्रिपुरा के अगरतला तक जा सकती है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 July 2023 06:56 PM
share Share
Follow Us on
भारत जोड़ो यात्रा 2.0 में क्या रहेगा राहुल गांधी का फोकस, पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। खुद को दिवालिया होने से बचाने के लिए पाकिस्तान ने अब सऊदी अरब सरकार से संपर्क किया है। पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच 10 अरब डॉलर का समझौता होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा फिर से निकालने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत गुजरात के पोरबंदर से हो सकती है, जबकि यह त्रिपुरा के अगरतला तक चलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो चुकी है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हम हमेशा यही सुनते आए हैं कि बॉलीवुड की इस फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस फिल्म पर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें..

कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए चुनाव? सर्वे में पायलट को झटका
इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यूं तो अभी दोनों ही पार्टी की तरफ से सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इसी बीच चुनाव में कांग्रेस सीएम के चेहरे को लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे कराया। इसमें पूछा गया है कि कांग्रेस को सीएम के लिए किसका चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? आइए जानते हैं लोगों ने इसका क्या जवाब दिया। 

PAK की नैया पार लगाने आया सऊदी, क्या महाडील से सुधरेगी तंगहाली
खुद को दिवालिया होने से बचाने के लिए पाकिस्तान ने अब सऊदी अरब सरकार से संपर्क किया है। पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच 10 अरब डॉलर का समझौता होगा। इसके तहत दोनों देश ग्वादर में बड़े रिफाइनरी स्थापित करेंगे। इसके लिए पाकिस्तान की 5 सरकारी संस्थाएं और सऊदी अरब की लोकप्रिय तेल संस्था अरमाको योगदान देंगी। पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट में 70% नकदी लगाएगा, जबकि सऊदी की कंपनी 3 अरब डॉलर खर्च करेगी।

अखिलेश-जयंत का साथ, भारत जोड़ो यात्रा में UP पर राहुल का खास फोकस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा फिर से निकालने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत गुजरात के पोरबंदर से हो सकती है, जबकि यह त्रिपुरा के अगरतला तक चलेगी। इस यात्रा का अहम हिस्सा उत्तर प्रदेश में भी बीतेगा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी को कवर करने के लिए खास रणनीति बनाई गई है। इस दौरान, राहुल गांधी के साथ अखिलेश और जयंत चौधरी भी नजर आ सकते हैं। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों को यात्रा में कवर किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा के पहले फेज में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी, जिसमें 3500 से ज्यादा किलोमीटर की पदयात्रा की गई थी। इसमें यूपी में चंद दिन ही बिताए गए थे।

भारत ने पहले वनडे में जीता टॉस, मुकेश कुमार ने किया डेब्यू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो चुकी है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मैच बाराबडोस में खेला जा रहा है। भारत एशिया कप और अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने के मकसद से इस श्रृंखला में कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा, जबकि वेस्टइंडीज की टीम आगामी वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के दर्द को भारत के खिलाफ जीत से दूर करना चाहेगा।

शाहरुख-सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर मचाया 
हम हमेशा यही सुनते आए हैं कि बॉलीवुड की इस फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस फिल्म पर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। लेकिन, क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था? नहीं! चलिए हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं। साथ ही हम ये भी बताएंगे कि बॉलीवुड की ऐसी कौन-सी फिल्म है, जिसने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी? नहीं, नहीं...ये शाहरुख खान या फिर सलमान खान की फिल्म नहीं है। आमिर खान की भी फिल्म नहीं है। फिर किसकी फिल्म है? आइए जानते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें