पठानकोट से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को पठानकोट से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के दो युवा आतंकियों को पठानकोट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एके-47 राइफल, 10 हथगोले, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद...
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को पठानकोट से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के दो युवा आतंकियों को पठानकोट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एके-47 राइफल, 10 हथगोले, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए घाटी में हथियारों की तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
इनकी पहचान घाटी के शोपियां जिला निवासी आमिर हुसैन वानी और वसीम हसन वानी के तौर पर हुई है। दोनों से पंजाब से स्वचालित हथियारों और हथगोलों की कश्मीर घाटी में हथियारों की तस्करी में सक्रिय थे।
Ten hand grenades, along with one AK-47 rifle with 2 magazines and 60 live cartridges were seized from them, they have been identified as Aamir Hussain Wani and Wasim Hassan Wani: Punjab Police https://t.co/Xrq8esBCsG
— ANI (@ANI) June 11, 2020
उन्होंने बताया कि पठानकोट पुलिस ने थाना सदर क्षेत्र में अमृतसर-जम्मू राजमार्ग पर एक नाके पर एक ट्रक को पकड़ा और तलाशी के उक्त हथियार बरामद हुए। आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा किया कि उन्हें इशफाक अहमद दार उर्फ बशीर अहमद खान ने पंजाब से हथियारों की खेप लाने का निर्देश दिया था। दार जम्मू-कश्मीर पुलिस में सिपाही रह चुका है और घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के रूप में सक्रिय है।