पंजाब सरकार का पत्रकारों को तोहफा, 4500 को मिलेगा हेल्थ कवर
पंजाब सरकार ने रविवार को 4,500 से अधिक पत्रकारों को अपनी सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाने की घोषणा की। सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि राज्य से मान्यता...
पंजाब सरकार ने रविवार को 4,500 से अधिक पत्रकारों को अपनी सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाने की घोषणा की।
सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि राज्य से मान्यता प्राप्त सभी पत्रकार या येलो कार्ड धारक इस योजना के पात्र होंगे। राज्य इस योजना के तहत पूरा प्रीमियम वहन करेगा और करीब 400 निजी अस्पताल सूची में शामिल किए गए हैं।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय श्रेणी के उपचार प्रदान किए जाएंगे, जिसके लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से ऊपर के सभी अस्पतालों को सम्मलित किया गया है।
राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत हर साल पांच लाख रुपये प्रति परिवार कैशलेस हेल्थ कवर देने की योजना है।
पीएमजेएवाई के तहत आने वाले 14.86 लाख परिवारों के प्रीमियम का भुगतान जहां केंद्र व राज्य द्वारा क्रमश: 60:40 के अनुपात में वहन किया जाता है, वहीं पत्रकारों सहित बाकी के सभी लाभार्थियों के प्रीमियम की पूरी लागत राज्य सरकार उठाएगी।