Hindi Newsदेश न्यूज़Probe panel favoring Brij Bhushan women wrestlers allege tampering with statement video - India Hindi News

बृजभूषण का पक्ष ले रहा जांच पैनल, महिला पहलवानों ने लगाए बयान वाले वीडियो से छेड़छाड़ के आरोप

महिला पहलवानों का कहना है कि सरकार द्वारा बनाया गया 6 सदस्यीय पैनल बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष ले रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी जो वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी उसके साथ भी छेड़छाड़ की जा रही है।

Ankit Ojha एजेंसियां, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 04:25 AM
share Share

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 6 महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराए गए यौन शोषण के केस की सुनवाई आज दिल्ली के राउज अवेन्यू कोर्ट में होनी है। जानकारी के मुताबिक बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर आज कोर्ट में पेश होंगे। इसी बीच महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए बनाए गए जांच पैनल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पैनल पक्षपात कर रहा है। 

सरकार ने 6 सदस्यों का पैनल बनाया है जिसमें मैरी कॉम भी शामिल हैं। पैनल ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। हालांकि यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई थी। महिला पहलवानों का कहना है कि पैनल की जांच पक्षपातपूर्ण रही है। 1599 पेज की चार्जशीट में 44 गवाहों और के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 6 शिकायतकर्ताओं के भी बयान सीआरपीसी 164 के तहत दर्ज किए गए थे। 

एक पहलवान ने कहा, ओवरसाइट कमिटी को बयान देने के बादभी जब मैं फेडरेशन के ऑफिस पहुंची तब भी आरोपी मुझे गलत तरीके से घूर रहे थे। उनके हावभाव से मेरे लिए असहज स्थिति बन गई। पहलवान ने कहा, जब मैं बयान दर्ज करवा रही थी तब भी बीच-बीच में वीडियो रोक दिया जाता था मैंने कमिटी से वीडियो की एक कॉपी भी मांगी थी। मुझे डर है कि पूरा बयान दर्ज ही नहीं किया गया है और इसके साथ छेड़छाड़ की गई है। 

दूसरी शिकायतकर्ता पहलवान ने कहा कि उन्हों डब्लूएफआई सेक्शुअल हैरसमेंट कमिटी का सदस्य बनाया गया था। लेकिन कमिटी ऐसे मामलों में उनकी सहमति नहीं लेती है। उन्होंने कहा, मुझसे कभी किसी मामले में औपचारिक संपर्क नहीं किया गया। उन्होंने कहा, बिना मेरी सहमति के मुझे कमिटी में शामिल किया गया और अब कहा जा रहा है कि मैं झूठे आरोप लगा रही हूं। उन्होंने भी आरोप लगाया कि पैनल ने उनके बयान की कॉपी उन्हें नहीं दी। 

उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि मेरे वीडियो का इस्तेमाल करके आरोपी को बचाने की कोशिश की जा सकती है। इसीलिए इसकी एक कॉपी मांगी थी। हालांकि पैनल ने मेरी मांग को मानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा गया है कि डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के रिजल्ट संबंधित फरेंसिक लैब में जमा किए गए हैं और अभी मिले नहीं हैं। बाद में इसे भी सप्लिमेंट्री  रिपोर्ट में फाइल किया जाएगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख