Hindi Newsदेश न्यूज़priyanka gandhi son rehan says he will use camera to connect people in future - India Hindi News

नहीं जानता जिंदगी कहां ले जाएगी, लेकिन लोगों से जुड़ने के लिए कैमरे का इस्तेमाल करूंगा: रेहान वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि आगे जिंदगी उन्हें किस दिशा में ले जाएगी, लेकिन इतना तय है कि भविष्य में वह जो भी करेंगे, उसमें...

Deepak भाषा, Mon, 12 July 2021 10:41 PM
share Share

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि आगे जिंदगी उन्हें किस दिशा में ले जाएगी, लेकिन इतना तय है कि भविष्य में वह जो भी करेंगे, उसमें फोटोग्राफी का अहम रोल होगा। नेहरू-गांधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले किसी भी शख्स के लिए आमतौर पर यह धारणा होती है कि उसकी जिंदगी से राजनीति का जुड़ाव जरूर होगा। हालांकि 20 वर्षीय रेहान कहते हैं कि वह लोगों से जुड़ने के लिए कैमरे के लेंस का इस्तेमाल करना चाहेंगे और जीवन को लेकर अपनी समझ को आगे बढ़ाना चाहेंगे। अपनी फोटो प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने कहा, ''अंधेरे में आप कोई राय नहीं बना सकते और आप अपनी कोई भी सोच विकसित करने के लिए स्वतंत्र हैं। अंधेरापन एक आजादी है और धारणा एक कारागार की तरह है।''

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 12, 2021

रेहान ने अपनी पहली फोटो प्रदर्शनी 'डार्क परसेप्शन-एन एक्पोजीशन ऑफ स्पेस, लाइट एंड टाइम' की शुरुआत की है। फोटोग्राफी का जुनून रखने वाले रेहान द्वारा ली गई 40 से अधिक तस्वीरें इस प्रदर्शनी का हिस्सा हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रशिक्षित फोटोग्राफर हैं तो उन्होंने कहा कि बचपन में मां से कुछ टिप्स लेने और न्यूयॉर्क में दो सप्ताह का कोर्स करने के अलावा उन्होंने इस क्षेत्र में कोई बड़ी औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं है।उन्होंने कहा, ''मैंने 10 साल की उम्र से फोटोग्राफी आरंभ की। जंगल ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है और मेरे द्वारा ली गई शुरुआती तस्वीरें भी वन और वन्यजीवों से संबंधित हैं।'' उन्होंने बताया, ''बाद में मैं लंदन पढ़ाई करने के लिए चला गया और वहां जंगल जाना मुश्किल था। ऐसे में मेरी तस्वीरों का मिजाज बदल गया और मैं स्ट्रीट फोटोग्राफी, कार्यक्रमों से संबंधित फोटोग्राफी और जीवन से जुड़ी फोटोग्राफी की तरफ मुड़ गया।''

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें