principal got the student to clean the school toilet and get the gardening done at home Karnataka news - India Hindi News स्कूल में नहीं था सफाईकर्मी, प्रिंसिपल ने छात्र से साफ करवाया टॉयलेट; घर की बागवानी भी कराई, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़principal got the student to clean the school toilet and get the gardening done at home Karnataka news - India Hindi News

स्कूल में नहीं था सफाईकर्मी, प्रिंसिपल ने छात्र से साफ करवाया टॉयलेट; घर की बागवानी भी कराई

प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने छात्र से न सिर्फ टॉयलेट साफ करवाए बल्कि उससे अपने घर की बागवानी भी करवाई। छात्र के शोषण के बाद उसके पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुSun, 14 Jan 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में नहीं था सफाईकर्मी, प्रिंसिपल ने छात्र से साफ करवाया टॉयलेट; घर की बागवानी भी कराई

कर्नाटक में छात्र के साथ शोषण का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से टॉयलेट साफ करवाया। आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्र से न सिर्फ टॉयलेट साफ करवाए बल्कि उससे अपने घर की बागवानी भी करवाई। यह घटना पिछले साल कलबुर्गी में मौलाना आजाद सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब छात्र के पिता ने इस शोषण के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्र के पिता ने शोषण के खिलाफ गहन जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। 

यह घटना पिछले साल की बताई जा रही है जहां मौलाना आजाद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल ने कथित तौर पर छात्र से टॉयलेट साफ करवा। बता दें मौलाना आजाद मॉडल स्कूल कर्नाटक सरकार द्वारा पूरे कर्नाटक में अल्पसंख्यक निदेशालय के तहत शुरू किए गए थे। न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो प्रिंसिपल ने कहा कि सफाई विभाग में पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए छात्र से सफाई करवानी पड़ी। 

यह इस तरह की कई घटनाओं में से एक है जो कर्नाटक राज्य में पिछले कुछ महीनों में सामने आई हैं। दिसंबर 2023 में सोशल मीडिया पर वायरल इसी तरह के एक वीडियो के बाद जिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कथित तौर पर कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा के होम टाउन शिवमोग्गा में बच्चों को टॉयलेट साफ करते हुए दिखाया गया था। ऐसी अटकलें थीं कि प्रिंसिपल शंकरप्पा और अन्य शिक्षकों ने छात्रों से टॉयलेट साफ करवाया।

इसी तरह, एक अन्य घटना में बेंगलुरु के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को 23 दिसंबर को कर्नाटक पुलिस ने पकड़ लिया था। उन पर छात्रों को स्कूल के टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया था। कथित तौर पर बेंगलुरु नॉर्थ के आंद्रहल्ली सरकारी स्कूल में छात्रों को टॉयलेट की दीवारों को साफ करने और टॉयलेटों की सफाई करने के लिए मजबूर किया गया था। इस दौरान कैमरे में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो गए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।