Hindi Newsदेश न्यूज़prajwal revanna video karnataka sex scandal viral jds party hassan mp - India Hindi News

प्रज्वल रेवन्ना कांड: सेक्स वीडियो वायरल होने का बाद नरक हुआ महिलाओं का जीवन, पति ही उठा रहे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद कई महिलाओं की पहचान सामने आ गई है, जिसके चलते कई महिलाएं हासन छोड़कर जा चुकी हैं। प्रज्वल के खिलाफ रेप केस करने वाली एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के गांव में भी हाल ऐसे ही हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुMon, 6 May 2024 08:03 AM
share Share

Sex Scandal: कर्नाटक में जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल की जांच जारी है। इसी बीच खबरें हैं कि कथित तौर पर रेवन्ना के हाथों दरिंदगी का शिकार हुईं कई महिलाएं घर छोड़कर गायब हो चुकी हैं। वीडियो क्लिप्स वायरल होने के बाद हासन जिले से कई महिलाएं घर छोड़ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि सांसद से जुड़ी महिलाओं के चरित्र पर अब उनके पति ही सवाल करने लगे हैं।

हासन को जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवगौड़ा का गढ़ माना जाता है। प्रज्वल उनके पोते हैं और दोबारा चुनाव भी लड़ रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हगारे गांव के एक दुकानदार ने बताया, 'पूरा जिला एचडी रेवन्ना के कंट्रोल में है। आप उनके खिलाफ गलत बोलेंगे और इस बात की आशंका जत्यादा है कि बत उन तक पहुंच जाएगी, क्योंकि परिवार और पार्टी के काफी समर्थक हैं।'

शिकायत करने वाली महिला गायब
28 अप्रैल को जिस महिला की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज हुई है, उनका परिवार अब घर छोड़कर गायब हो चुका है। अखबार से बातचीत में एक पड़ोसी ने कहा, 'महिला रेवन्ना के घर में काम करती थी। उसके कुछ वीडियो वायरल होने लगे और फिर उसके घर पर ताला देखा गया। हमें नहीं पता कि वह कब चली गई।'

प्रज्वल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के गांव में भी हाल ऐसे ही हैं। अखबार से बातचीत में स्थानीय जेडीएस नेता ने कहा, 'हमने नोटिस किया कि पार्टी की महिलाएं प्रज्वल के साथ फोटोज डिलीट कर रही हैं। कुछ मामलों में पुरुष अपनी पत्नियों से सांसद के साथ संबंध के बारे में पूछ रहे हैं। इससे जिले में कई महिलाओं का जीवन तबाह हो गया है।'

वीडियो वायरल होने के बाद कई महिलाओं की पहचान सामने आ गई है, जिसके चलते कई महिलाएं हासन छोड़कर जा चुकी हैं। अखबार के अनुसार, जब SIT रेवन्ना के आवास पर पहुंची, तो बाहर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं को महिलाओं के बारे में बात करते देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक ने कहा, 'मैं इस महिला को जानता हूं। वह हमारे घर के पास ही रहती है और जेडीएस की गतिविधियों में काफी सक्रिय थी। उनके घर पर ताला है... उसके छोटे बच्चे हैं।'

अखबार से बातचीत में एक दुकानदार ने कहा, 'महिलाओं के चेहरे उजागर करना बहुत गलत बात है। मैं इनमें से कुछ को जानता हूं और वे छिप गए हैं। हमें नहीं पता कि वे अब कब लौटेंगे।' उन्होंने कहा कि ये परिवार केस दर्ज नहीं करना चाहते, क्योंकि 'रेवन्ना परिवार के खिलाफ केस लड़ते हुए हासन में जीना असंभव है।'

हासन में परिवार का एक बड़ा फार्महाउस भी हैं, जहां SIT भी पहुंची थी। रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि प्रज्वल कई बार फार्महाउस आता थआ, जहां कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं। अखबार से बातचीत में एक कर्मचारी ने कहा, 'प्रज्वल यहां दोस्तों के साथ और पार्टी के लिए आता था, लेकिन हमें इसके अलावा कुछ नहीं पता।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें