प्रज्वल रेवन्ना को SIT के दफ्तर में रखा गया, सांसद पर आगे किस ऐक्शन की तैयारी?
यौन शोषण और सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना को एसआईटी की टीम ने आज सुबह हवाई अड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया। बेंगलुरु में मेडिकल जांच के बाद आज ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जेडी (एस) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार तड़के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने रेवन्ना को हिरासत में ले लिया है और आगे की प्रक्रिया के लिए उसे एसआईटी के दफ्तर ले जाया गया है। एसआईटी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि रेवन्ना से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, "सबसे पहले प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद उसकी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होगी और हम उनकी हिरासत की मांग करेंगे।" जांच के तहत, एसआईटी ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से दो सूटकेस भी जब्त किया है। अधिकारियों ने रेवन्ना का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी।
प्रज्वल पर सैंकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और उनकी वीडियो बना कर प्रताड़ित करने का आरोप है। वीडियो सामने आने के बाद हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना हासन में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को भारत छोड़कर चले गए थे। 35 दिन बाद जर्मनी से लौटने पर कुछ ही मिनटों में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। एयरपोर्ट पर रेवन्ना को गिरफ्तार करने वाली टीम में सभी सदस्य महिलाएं थीं। गुरुवार दोपहर को इंटरपोल से मिली सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बेंगलुरु पुलिस और इमीग्रेशन अधिकारियों के साथ मिलकर सांसद की एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी की तैयारी की थी।
वहीं बेंगलुरु सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत पर भी शुक्रवार को सुनवाई होनी है। अपनी याचिका में, उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उनके खिलाफ साजिश की गई है। आवेदन में कहा गया है, "प्रज्वल ने कोई भी कथित कार्य नहीं किया है। पेश किए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूत झूठे आरोपों को सही ठहराने के लिए बनाए गए हैं।" रेवन्ना का कहना है कि भारत से उनका जाना पहले से तय था और इन आरोपों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। आवेदन में दावा किया गया है, "26 अप्रैल, 2024 को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के बाद, प्रज्वल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश छोड़कर गए थे। इसके बावजूद, प्रज्वल और उनके पिता के खिलाफ बदनामी फैलाने के लिए यह अभियान चलाया गया, जिसमें झूठे आरोप लगाए गए हैं।"
इसके अलावा, उनकी मां भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई होनी है। उनके पिता विधायक एचडी रेवन्ना की जमानत रद्द करने की एसआईटी की याचिका पर भी आज सुनवाई होगी।