पार्टी के बाद बची हुई शराब उठा ले गया शख्स, दोस्त ने ढूंढ़कर मार डाला; खुद किया कबूल
पुलिस अधीक्षक सुनीता सावंत ने बताया कि कोटिन्हो को अपने दोस्त लियोनेल लोबो (32) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसने एक सप्ताह पहले एक पार्टी के बाद बची हुई शराब की बोतल छीन ली थी।
गोवा से हत्या का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के लिए अपने दोस्त की हत्या की। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। मामला दक्षिण गोवा का है। उन्होंने कहा कि यहां एक गांव में पार्टी के बाद दोस्त बची हुई शराब की बोतल अपने साथ लेकर चला गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी एलेक्स कॉउटिन्हो को नई आपराधिक संहिता भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत गिरफ्तार किया गया है। नए कानून 1 जुलाई से लागू हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सुनीता सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि कोटिन्हो को अपने दोस्त लियोनेल लोबो (32) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसने एक सप्ताह पहले एक पार्टी के बाद बची हुई शराब की बोतल छीन ली थी। सावंत ने बताया कि लोबो का शव पुलिस को मंगलवार देर रात कोर्टालिम गांव में निर्माणाधीन स्थल पर मिला। यह स्थल वर्ना पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पर गौर किया। क्योंकि आरोपी को पीड़ित का शव मिलने से कुछ घंटे पहले घटनास्थल पर पार्टी करते देखा गया था।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कोटिन्हो ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इसलिए गुस्से में था क्योंकि पिछले सप्ताह पार्टी के बाद उसका दोस्त शराब की बची हुई बोतल अपने साथ ले गया था। सावंत ने बताया कि मंगलवार की रात को उसने निर्माणाधीन साइट पर सो रहे लोबो को देखकर सीमेंट की ईंट उठाई और उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को बीएनएस की धारा 103 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा, "फोरेंसिक जांच के दौरान आरोपी के कपड़ों पर पीड़िता के खून के धब्बे पाए गए।"