Hindi Newsदेश न्यूज़PM National Relief Fund approved An ex-gratia of Rs 2 lakh each for the next of kin of those who lost their lives in Auraiya uttar pradesh

औरैया हादसा: मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएमओ ने किया सहायता राशि का ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से उत्तर प्रदेश में शनिवार को औरैया के निकट राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मारे गये प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख...

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 16 May 2020 10:47 PM
share Share

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से उत्तर प्रदेश में शनिवार को औरैया के निकट राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मारे गये प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। पीएमओ ने औरैया जिले में हुई इस सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

पीएमओ ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के औरैया में इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मंजूर की गई है। घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है। बता दें कि औरैया के निकट एक राजमार्ग पर शनिवार की सुबह एक ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में 25 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2020

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरेया हादसे मारे गए मजदूरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर इस दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट दें को कहा है।

इसके अलावा सीएम योगी ने इस हादसे पर कार्रवाई करते हुए फतेहपुर सीकरी (आगरा) और कोसी कलां (मथुरा) के एसएचओ को तत्काल निलंबित कर दिया है। योगी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बार्डर क्षेत्रों में असुरक्षित वाहनों से कोई भी यात्रा न करने पाए। योगी ने कहा कि जिलाधिकारी आदेशों का कड़ाई से पालन करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें